best 100+ unique love shayari
|

Best 100+ Unique Love Shayari In Hindi 2025 | हिंदी में लव शायरी

नमस्ते दोस्तों आज के इस लेख में आप Best 100+ Unique Love Shayari In Hindi में पढ़ेंगे। जैसा कि आप सभी जानते ही हैं प्यार एक ऐसी शक्ति है जो हर इंसान को कभी न कभी हो ही जाता है चाहे वो कितना ही कोशिश करले लेकिन उसने जिंदगी में कुछ किया हो या नहीं लेकिन वो अपनी जिंदगी में एक बार प्यार जरूर कर ही बैठता है ।

यूं तो प्यार की कोई परिभाषा नहीं। किसी को पा लेना प्यार नहीं, किसी से जिद करना प्यार नहीं प्यार की न तो कोई सीमा होती है और न ही कोई परिभाषा। प्यार तो प्यार होता है रूह से हुआ प्यार किसी भी जिस्म का तलबगार नहीं होता। प्यार तो वो है जिसका नाम भी ज़ुबान पर आने से चहरे पर मुस्कान आ जाए। और इसी प्यार को बरकरार रखने के लिए आज हमने आपके लिए नईं नईं love shayari लिखी हैं। Best 100+Unique Love Shayari In Hindi

🥀 तुम्हारा आगोश देता है सुकून-ए-इश्क़ मुझको;
ज़िन्दगी भर अपनी बाहों में यूँ ही क़ैद रखना मुझे!🎀🫶🏻

unique love shayari

💫 तुमसे मोहब्बत लाजवाब है सनम,
हजार दफा दिल तोड़ोगे तब भी तुमको ही चाहेंगे! 💌💓

💕⃝ रिश्ता दिल से होना चाहिए शब्दों से नहीं,
नाराज़गी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं! 👍🏻💓

Love Shayari । लव शायरी

🌹 उनकी बातों में कुछ यूं खो जाते है हम,
उनकी नज़रो से ही घायल हो जाते है हम!🕊️

✨ तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है
तू ही मेरी खुशी,
तू ही मेरी ज़िंदगी है ! 💓✨

🥀 प्रेम परीक्षा नहीं लेता है,
प्रेम प्रतीक्षा करता है। 💗

💓✨️ तेरे दिल में मुझे ऐसी उम्र क़ैद मिले,
की थक जाएँ सारे वकील मुझे जमानत न मिले।🙈💗❣️

💫 नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यू नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यू नही।🫴🏼💕

💕⃝💕 तुझ पर ऐतबार करना है,
दिल जान से प्यार करना है,
मेरी खवाइश ज़यादा नहीं बस इतनी है,
तुझे हर लम्हे में अपना बना कर रखना है.। 🕊️

💕⃝ ❣️ ना मैं तुझे खोना चाहता हूं
ना मैं तेरी याद में रोना चाहता हूं
जब तक है सांसे मेरी इस जिंदगी की
मैं बस तेरे साथ जीना चाहता हूं !!🕊️

💫 तेरी आँखों में जो प्यार का दरिया है,
वो ही मेरी दुनिया का सबसे हसीन नजरिया है|💕⃝🕊️

🌷अपने जैसी कोई तस्वीर बनानी थी मुझे,
मेरे अंदर से सभी रंग तुम्हारे निकले!🩷✨

💫 गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में,
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है।❤️‍🩹✨

💫 जुबान बेशक तूने दबा राखी है, मगर नज़रें तेरी सब बयां करती हैं…💞

Love Shayari 2 Line in Hindi। दो लाइन लव शायरी

🌹 मेरी नींद मेरा ख्वाब हो आप जीने,
की वजह होटों की मुस्कान हो आप…!! 🫶🏻🎀

🕊️ बस हम नाम नहीं लिख पाते हैं
बाकी हम लिखते सब तुम पर ही हैं !! 👀💌

🤍 प्यार है तो जाएगा कहां?
कितना भी दूर रहो, रहेगा वहीं हो तुम जहां!🫴🏼✨

🥀 न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे,
बस सुलझी हुई आँखो में उलझी रही मोहब्बत!🕊️

🥀 अपने दिल की जमाने को बता देते हैं,
हर एक राज से परदे को उठा देते हैं,
आप हमें चाहें न चाहें गिला नहीं इसका,
जिसे चाह लें हम उसपे जान लुटा देते हैं🌹💗

🌷 तेरे प्यार का रंग चढ़ा है इस कदर
जिंदगी तेरे नाम से महक उठी हर बार !!✨️💫

💕🕊️ तेरे प्यार में मैं खुद को भूल जाता हूँ,
तू मेरे लिए सिर्फ एक ख्वाब बन जाती है। ❤️💫

🌷तुम सोच भी नही सकते ,
हम तुम्हे कितना सोचते है। 🫴🏼❣️

🥀 कितना मुश्किल है इस अंदाज में जिन्दगी बसर करना
तुम्हीं से फासला रखना और तुम्हीं से इश्क करना !!💗

best 100+ unique love shayari

🌷 कुछ लोग चाहकर भी नही पड़ना चाहते हमारी मोहब्बत में,
कहते है की तुम दिल में नही रूह में समा जाते हो !! 🩷✨

🥀 प्यार में झुकना कोई बड़ी बात नहीं आखिर सूरज भी तो डूबता है चांद के लिए। 🕊️

💫💕 अब क्या कहूँ इस जिंदगी के बारे में ।
एक तमाशा था, जिसे उम्र भर देखा मैन।
कभी बैठो अकेले में तो गिरने लगते है आंशू।
कुछ गम है शायद, जिसे सहेज के रखा है आंखे ने ।🕊️

True Love Shayari । लव शायरी हिंदी

🫀 चाहत है या दिल्लगी, या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।𓍯𓂃𓏧♡

💫 राह के हमसफ़र ऐ मेरे साथिया,
ख्वाब में तुम सदा आते जाते रहें।
जिंदगी जंग है कण्टकाकीर्ण पथ
शूल या फूल तुम मुस्कुराते रहे। 𓍯𓂃𓏧♡

🥀 चलो संग मिलकर प्यार की गलियां
घूम लेते है,
और प्यार के सफर में एक दूसरे को
चुम लेते है। 😙🙈❣️

new love shayari

🌹प्यार वह है, जिसमें किसी के मिलने की,
उम्मीद भी ना हो..फिर भी इंतजार उसी का हो…🥹🫠🫶🏻

💗 हम अपने इख़्तियार की हद से गुज़र गए,
चाहा तुम्हे तो प्यार की हद से गुज़र गए,
जागी है अपने दिल में गुलाबो की आरज़ू,
जब मौसम-ए-बहार की हद से गुज़र गए…✨🌹

🌷 खूबसूरत हैं रास्ते अगर तुम साथ दो
बिना हमसफर इस सफ़र पर कौन चले।❣️

💫 न आप कुछ कहना, ना हम कुछ कहेंगे,
आप भी चुप रहना, हम भी चुप रहेंगे,
एक दूसरे को अपनी बाहों में रखेंगे और
फिर एक प्यारी सी किस करेंगे..!!𓍯𓂃𓏧♡💕

कोई अपना रिश्ता पूछे तोह बता देना,
​2 दिलो में एक जान बसती है हमारी!

तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं
पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं ! ✨❣️

💫 हम भी हार जाते हैं कई बार अपनों से,
रख लेते हैं सबकी बातें हार जाते हैं सपनों से!🫠

💕⃝🕊️सूनी निगाहों में जब तुम समाए हो तो मौसम का हसीन होना लाज़मी है..!! 💫❤️

best love shayari

💫 जब हासिल हो जाए तो सब ख़ाक बराबर है,
इश्क भी, जिस्म भी, दौलत भी,वादे भी, महबूब भी.!!🕊️

🌹 दिल अब बस तुझे ही चाहता है
तेरी यादों में ये खो जाता है।
लग गई है इसमें इश्क़ की आग ऐसी
की तेरे होंठों को चूमने को दिल चाहता है 🙈💗᪲᪲᪲🕊️

Best Unique Love Shayari In Hindi । बेस्ट लव शायरी

💗🕊️ मैं उसके दिल की धड़कन…
वो मेरी आँख का पानी है.
उसके लबों पे हंसी..
मेरे प्यार की निशानी है।💗🕊️

स्याही आंख से लेकर ये खत लिखता हूँ मैं तुमको
कि तुम देखो मेरे खत को तुम्हे देखें मेरी आंखे !!

कुछ न कुछ बोलते रहो हमसे ,
चुप रहोगे तो लोग सुन लेंगे। 🙈💗

🥀 रात का अंधेरा कुछ कहना चाहता है,

यह चांद चांदनी के साथ रहना चाहता है,

हम तो तन्हा ही खुश थे मगर पता नहीं क्यों

अब ये दिल किसी के साथ रहना चाहता है।💗✨️

💓 तुम्हे एक ताबीज की तरह गले में रखना चाहता हु, तुम्हे हमेशा दिल में बसाना चाहता हु। 🫶🏻💌

🕊️ बहुत खुबसूरत है मेरे खयालो की दुनिया,
बस तुम से शुरू और तुम पर ही खत्म!🫶🏻💓

💕⃝। आपकी खुशी मेरी पहचान है
आपकी मुस्कुराहट मेरी शान है।
इसके सिवा कुछ नहीं मेरी जिंदगी में,
बस आप ही मेरी जान हो ! 🎀🕊️

वो मुझसे बिछड़ना चाहती थी
मैंने कहा दुआ कर मेरी मौत की !! 💔👀

💫 सपनों से भरी ये जिंदगी तुझसे है,
हर खुशी, हर चाहत अब बस तुझसे है।
तेरे बिना ये दिल कहीं लगता नहीं।
क्योंकि मेरी सारी दुनिया अब बस तुझसे है !! 🕊️🌹

💗 तुम मेरी ज़िन्दगी हो,
तुम मेरी ख़ुशी हो,
मैं तुमसे इतना प्यार करता हूँ के तुम्हे बता नहीं सकता। 🤍

देखो मेरी जान सुबह सुबह,
तुम्हारा प्यार तुम्हे बाहों में लेना चाहता है।💝🙈

🕊️ आज ऊँगली कटी याद कि ड़ोर से खींचा फिर से किसी ने तेरी ओर से…🙈💗

Romentic Love Shayari In Hindi। रोमेंटिक लव शायरी

🕊️ हम आज भी दिल का आशियाना बनाने से डरते है,
बागों में फूलों को खिलने को खिलने से डरते है,
हमारी एक पसंद से टूट जायेंगें हजारो दिल,
इसलिए हम आज भी दिल लगाने से डरते है..!🕊️

🥀 दिल जिगर सब तुझ पर कुर्बान है,
तू रूठा मत कर पगली तू ही तो मेरी जान है! 🎀💗

दुआ कौनसी थी हमें याद नही, बस इतना याद है की,
तुम हमेशा मांगा हैं और आखिर तक मांगते रहेंगे। ❣️

🤍 मेरी बेचैनियों को चैन मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आए !!💗✨️

🤍 अपने होंठों से चूम लूँ आँखें तेरी
बन जाऊँ तेरे दिल महसूस करूँ सांसें तेरी𓍯𓂃𓏧♡

Heart Touching Love Shayari

✨ बस कुछ और मुझे अब खुदा से नहीं चाहिए,
आप मिले मेरी जिंदगी मुझे मिल गई!🥹🫶🏻

बड़े परहेज़ वाले हो गऐ हो.. हमें याद करना भी गुनाह समझते हो! 💔

💕⃝। कुछ बोलता पहले कि,
करीब और आ गयी।
मुझे अपना बनाना चाहा,
यूं आगोश में समा गयी।᪲᪲᪲ 💕🕊️

Shayari For Love

💗 आख़री हिचकी तेरे गोद में आए, मेरी
मौत भी मैं शायराना चाहता हूँ!🥀

💕 तेरे इश्क में ऐसा फना हो जाऊं
तेरी रूह में बस के एक हो जाऊं !!🖇️🕊️

🤍 घमंड नहीं भरोसा है,
अब पूरी तरह बदल देंगे खुद को!🫠

Best Love Shayari In Hindi For Love

💕 तेरी एक झलक में हम खुद को भूला बैठे कसम से,
रोज़ तु आईने में खुद को कैसे देखती होगी!🫀🎀

💕 तुम्हे देख के ऐसा लगा ,चाँद को जमीन पर देख लिया
तेरे हुस्न तेरे शबाब में सनम ,हमने कयामत को देख लिया !!🕊️🌹

🌹कोई अजनबी ख़ास हो रहा है,
लगता है मुझे फिर से प्यार हो रहा हैं!✨𓍯𓂃𓏧♡

❤️‍🩹 कुछ हार गई तकदीर कुछ टूट गये सपने
कुछ गैरों ने किया बरबाद कुछ भूल गये अपने !!🫠

❤️‍🩹 वो नहीं देखती वक्त और हालात कभी भी
उसने कह दिया अभी आओ, तो बस जाना पड़ेगा।🫠

प्यार एक ऐसी भावना है जो हमेशा रहती है। इसका कोई अंत नहीं होता जब भी हम किसी से प्यार करते हैं तो वो हमेशा बढ़ता ही जाता है। ओर हम तो खुद कहेंगे इंसान जिंदगी में कुछ करे या नहीं करें लेकिन उसको अपनी जिंदगी में एक बार प्यार कर के जरूर देखना चाहिए। क्योंकि प्यार है ही ऐसी चीज़ प्यार में जो आनंद है वो शायद इस दुनिया की किसी भी चीज में नहीं है। अगर आपको भी किसी से सच्चा प्यार हो गया है तो इन शायरियों का फायदा उठाइए और अपने प्यार को एक दूसरे के बीच और बढ़ाइए। साथ ही अगर आपको भी ऐसी ही Best 100+ Unique Love Shayari In Hindi पढ़ते रहना पसंद है तो जरूर हमारे पेज Shayariera.com से जुड़े रहिए। धन्यवाद 🙏🏻

Best 60+ Cute Love Shayari In hindi

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *