Hindi Love Shayari
|

Best 2 Line Love Shayari || बेहतरीन लव शायरी इन हिंदी

नमस्ते दोस्तों! इस लेख में आप पढेंगे 2 Line Love Shayari || प्यार एक अनोखा बंधन है। ये एक बार किसी से हो जाता है तो उसके बिना रह पाना संभव नहीं। प्यार में लोग इस तरह पागल हो जाते है कि उन्हें अपनी मोहब्बत के अलावा कुछ नहीं दिखता उन्हें चारो तरफ केवल और केवल मोहब्बत ही नज़र आती है। प्यार करने वाले व्यक्ति अपनी फीलिंग सामने वाले व्यक्ति तक पहुंचा भी नहीं पाते उससे बात करने में भी उन्हें डर लगता है। कही उसको हमारी किसी भी बात का बुरा नहीं लग जाए।

लेकिन दोस्तों शायरियों के जरिए आप अपने इस खूबसूरत से प्यार को बता सकते हो। की आप उसको कितने हद तक प्यार करते हो कि उसे ये बात बोलने से भी डरते हो। अक्सर लोग यही सोचते हैं कि अगर कही उसको हमारी बात बुरी लग गई तो हमारा क्या होगा? लेकिन अब आप इन शायरियों के जरिए उनके प्रति अपने प्रेम को समर्पित कर सकते हैं चलिए दोस्तों आज के इस लेख की बेस्ट लव शायरीयों की शुरुआत करते हैं। 2 Line Love Shayari

2 Line Love Shayari

वो रख ले कहीं अपने पास हमें कैद करके,
काश कि हमसे कोई ऐसा गुनाह हो जाये..!! ♥️

जिंदगी के सफर में आपका साथ निभाना है हमको,
कितना चाहते है हम आपको ये बताना है हमको….।। ✨🕊️

ख़ुशियों कि आरजू में मुकद्दर सो गये,
आँधी ऐसी चली कि अपने भी खो गये..!! ✨️🩷

कैसी है ये बेकरारी का सबाब,
जानो तुम भी कि इंतजार तुम्हारा भी है..।।

तेरी यादों में खोना,
तेरी बातों में खो जाना,
यही है मेरी मोहब्बत का सच्चा प्यार..।।

आपकी खूबसूरती ने तो हमें कातिल कर दिया,
ना चाहते हुए भी आपके प्यार में घायल कर दिया..।।

तेरे इश्क में है जो मिठास,
वही है मेरा हर ग़म का अहसास..।।

हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है हुजुर,
सुना है कि आपके दिदार के लिए तो आइना भी तरसता हैं।

हंसते दिलों में गम भी है मुस्कुराते,
आंखें कभी नम न हो दुआ करते हैं,
आपकी हंसी कभी ना रुके क्योंकि,
आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं..।।

New 2 Line Love Shayari Hindi 2025

वो मेरा नहीं फिर भी मेरा है,
ये कैसी उम्मीद ने मुझे घेरा है..।

🥀 हर सोच में बस एक ख्याल तेरा आता है,
लब जरा से हिलते नहीं की नाम तेरा आता है..।।

♥️ कितने और करीब तुम्हें मैं अपने लाऊं,
तुम्हे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता..।।

तेरी आँखों में बसा है जो ख्वाब मेरा,
उसे पूरा करना अब हक है मेरा ।।💗

इश्क में धोखा खाने लगे हैं लोग,
दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे हैं लोग..।।

आदत ना डालो मुझे पढ़ने की,
या तो ऊब जाओगे या फिर डूब जाओगे..।।

तुम्हारी जुल्फ़ों के साये में ही शाम कर लूंगा,
सफर इस उम्र का पल में ही तमाम कर लूंगा..।।

तू है मेरा आसमान,
तेरे बिना अधूरा है मेरा जहान।।

हम दोनो मिलकर इश्क़ निभा हि लेंगे यारो,
मुझे उसके गले लगना पसंद हैं और उसे मुझे चुमना..।। 💞

न तू छत पे आती न मैं दीवाना होता,
न तू पत्थर मारती न मैं काना होता..।। 😌😁

🌹 प्यार को अपना मार्गदर्शन,
अपनी शक्ति का स्रोत बनाओ,
इसकी आलिंगन में, तुम किसी भी लंबाई तक जाओगे,
क्योंकि प्यार कोई सीमा नहीं जानता
यह कोई भी डर नहीं जानता है,
तुम्हारे दिल में प्यार के साथ सफलता नजदीक है..।।

काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ…।। 🥹🪷

तुमसे कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं मुझे,
लोग आज भी तेरी कसम दे कर मना लेते हैं मुझे..।

प्यार तेरा ऐसा नशा है मेरे लिए,
जैसे किसी शायर के लफ्ज़ों में ख़्वाब हो।।

Best 2 Line Love Shayari In Hindi

दिल में तेरी चाहत लबों पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर अब मेरी जिंदगी तेरे नाम है..।। 🫶🏼💗

Love Shayari For Boyfriend

तेरे बिना यह दिल तन्हा सा लगता है,
तेरी यादों में यह वक्त थम सा जाता है..!! ❣️

मैं जिंदगी का रखवाला तो फिर क्यों करूं मैं फिक्र जमाने की,
मेरे साथ होता है हर पल तू फिर क्या मजाल दुख के आस–पास आने की..।।

तू अगर साथ होता तो कुछ और ही बात होती,
अब तो बस तन्हाई और तुझे सोचने की आदत हो गई है..।।

लोग कहते हैं उनका महबूब चांद का टुकड़ा है,
कौन उन्हें समझाए कि खुद चांद मेरे महबूब का टुकड़ा है..!!

इतनी सी दुआ है मेरी बस वो ही स्वीकार हो,
जब-जब खोलू आंखे में बस तेरा ही दीदार हो..।। 💗᪲᪲᪲🕊️

एहसास करा देती है रूह जिनकी बाते नहीं होती,
इश्क वो भी करते हैं जिनकी मुलाक़ाते नहीं होती।।

🌹 सर्द हवाओं ने गालों को छुआ है,
शायद तुमने मेरा नाम लिया होगा।
दिल की धड़कन रुक सी गयी है सीने में,
शायद तुमने मुझे थाम लिया होगा..।। ✨

मुझसे जब भी मिलो तो नज़रें उठा के मिला करो,
मुझे पसंद है अपने आप को तेरी आंखों में देखना…।।𓍯𓂃𓏧♡✨️

धड़कने आज़ाद हैं, पहरे लगाकर देख लो,
प्यार छुपता ही नहीं तुम छुपाकर देख लो..।।

जाता हूँ तेरे दर से मुझको तुम भुला देना,
हो सके तो ऐसा भी करना, बहुत दिनों तक इल्ज़ाम ना देना..।।

Hindi Love Shayari

🕊️ मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम।। ♥️

🥀 इस प्यार में तुम सिर्फ मेरी चाहत नहीं मेरी जिंदगी हो मेरी सांसे हो तुम जानेमन..।। ♥️

तुम्हें तो पता था ना कितने दर्द से गुजरा हूं मैं,
फिर भी तुम एक और जख्म देकर चले गए..।। 💔

तुम्हारा प्यार जीवन के संगीत में एक संगीत है,
प्रत्येक स्वर एक मेल विवाद को मिटाते हैं।
हर तार हमारी आत्माएँ मिलाती हैं,
तुम्हारी नजर में, मैं दिव्यता पाता हूँ। 💕⃝🕊️

मैं खुद नहीं जानता वो कितनी प्यारी है
जान है हमारी पर जान से भी ज्यादा प्यारी है,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता।
वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है..।।

तेरे बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है,
जैसे बिना धागे के माला बिखर जाती है..!! ✨️𓍯𓂃𓏧♡

वो दिल ही क्या जिसका कोई लुटेरा न हो,
वो यादें ही क्या जिसमें किसी का बसेरा न हो…!!

🩷 आग बुझाने के लिए पानी जरूरी है,
तू मेरी सांसो से भी ज्यादा मेरे लिये ज़रूरी है..।।

🌹इस बार मिलने की शर्त ये रखेंगे,
दोनों अपनी घड़ियां उतार फैकेंगे…।। 🙈

Love Shayari In Hindi

मेरी ख्वाहिश है की मेरे हाथो में तेरा हाथ हो,
छूट जाए दुनिया सारी बस तू मेरे साथ हो..।। 🥹❣️

तुझ से तेरा थोड़ा सा वक्त मांगना गुनाह है क्या,
हम मरीज़ हैं तेरे इश्क के तुझ से दवा मांगना गुनाह है क्या..?

ऐसे जियो की अपने आप को पसंद आ सको,
दुनिया वालो की पसंद तो पल भर में बदल जाती है।।

ये वादा है हमारा हमे जो तुझसे मोहब्बत है,
वो तुझसे ही सुरु और तुझ पे ही खत्म होगी। 💞

🥀 मेरी प्यार भरी गुजारिश का एहसास तो कर ले,
मै सिर्फ तेरा बनकर रहूंगा इतना विश्वास तो कर ले..।। 💗᪲᪲᪲🕊️

देख कर हुसन उनका कब हुई है हमें उनसे मोहब्बत,
वो तो बस उनका काजल लगाकर आना मेरी जान ले गया।

🥀 मेरी हर खुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये हयात तेरी हैं,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन,
धडकनों की धडकती हर आवाज तेरी है..।। 💗

लव शायरी हिंदी में

तुम मेरी वह अमानत हो जिसको में नैय
​संभाल कर रखा है निकाह के लिए..।।

बेस्ट लव शायरी हिंदी

मुस्कुरा देता हूं मैं तेरी तस्वीर को देखकर,
कि तुम झूठ कितनी मासूमियत से बोला करते थे..।।

तुम्हारे हालात बता रहे है,
के कोई अपना ही था,
इतनी सादगी से बर्बाद कोई गर तो नहीं करता..।। ♥️

कब आपकी आँखों में हमें मिलेगी पनाह,
चाहे इसे समझो दिल्लगी या समझो गुनाह।
अब भले ही हमें कोई दीवाना करार दे,
हम तो हो गए है आपके प्यार में फना..।। ❣️

वो मेरी पसन्द के बारे में पूछती है।
अब क्या कहूँ उस नासमझ को,
जो अपने बारे में ही पूछती है। ❣️

2 Line Love Shayari

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर…।। ♥️

जरा जरा सी बात पर तकरार करने लगे हो,
लगता है तुम मुझे बे-इंतिहा प्यार करने लगे हो..!! 🤌🏻🩷

ना होके भी तू मौजूद है मुझ में
क्या खूब तेरा वजूद है मुझ में..।।

मुझे सिर्फ तुम्हारी जरूरत है,
अगर कोई तुमसे बेहतर है तो भाड़ में जाए..।।

परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करे,
जिंदगी में जो कभी ना तन्हा करे,
जान बनके उतर जा उसकी रूह में
जो जान से भी ज्यादा तुझेसे वफा करे..।। ✨️🩷

एक बार देखकर आज़ाद कर दें मुझे,
मैं आज भी तेरी पहली नज़र में कैद हूं….।। 🪷

लव शायरी हिंदी में

आपके साथ है दिल का साहिल,
आपका प्यार है दिल की मंजिल,
आपकी रहे मेरी हर खुशी में शामिल,
आप मिल जाओ तो इस दिल को,
और नहीं कुछ करना हासिल.।। 💗

वो समझ जाए ख्वाब मेरे मेरी आँखों से,
कुछ ख़ालीपन रह जाता है शब्दों में बताने से…।।

इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता..।।

Hindi Love Shayari

चाहत तेरी पहचान है मेरी,
मोहब्बत तेरी शान है मेरी,
होके जुदा तुझसे क्या रह पाउँगा
तू तो जान हैं मेरी।। लव यू डियर 💗᪲᪲᪲🕊️

मेरे प्यार का अफसाना भी है।
इसमें प्यार का खज़ाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस माँगना,
और आज तो माँगने का बहाना भी है…।।

मेरे दिल के बगीचे में तुम्हारा प्यार खिलता है,
हर पंखुड़ी एक याद हर सुगंध अपना जीतता है।
हर धड़कन के साथ मेरा दिल तुम्हारा नाम गाता है,
तुम्हारे प्यार में हमेशा मैं रहूँगा..। 🫶🏻♥️

तू भी मेरा हाथ महफिल में थाम के तो देख,
कुछ लोग आग से ज्यादा ना जले तो कहना…।। ❣️💫

सपनों के साम्राज्य में तुम्हारा प्यार प्रधान है।
प्रत्येक काल्पनिक एक साक्षात्कार है हमारी प्रेम की,
हर फुसफुसाहट वास्तविकता मोड़ती है,
तुम्हारे प्यार में अनंतता बढ़ती है..।

कोई एक शख्स कुछ इस कदर मिले,
वो जब भी मिले तब एक सुकून सा मिले..।।

मेरे ख़ामोश होठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है,
तू मेरी है मै तेरा हूँ, बस यही आवाज आती है..।। 🤌🏻♥️

ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया,
जाने क्यूँ आज तेरे नाम पे रोना आया..।। 😓

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ और माँगता क्यूं नहीं है।।

नई लव शायरी

लफ्जों की तमहीज बाँधनी मुझे नहीं आती,
शिद्दत से याद आते हो, सीधी सी बात है..।। 💞

दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे तुम,
जब तक सांसे है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम..।। 🪷💗

दिल ने तुझसे जो वादा किया है,
उसे पूरा करने का इरादा किया…!!

शिकवा करने गए थे और इबादत सी हो गई,
तुझे भूलने की जिद थी मगर तेरी आदत सी हो गई..।। 💗᪲᪲᪲🕊️

आशिक हो गए हम तुम्हें एक बार देखकर,
खो बैठे इस दिल को तुम्हें बार-बार देखकर..!!

तेरे इंतजार में मेरा बिखरना इश्क है,
तेरी मुलाकात पर मेरा निखरना इश्क है..।। 💗

निष्कर्ष

दोस्तों Shayariera.com के इस लेख को यही समाप्त करते हैं। अगर आप भी अपनी Feelings को Share करना चाहते हैं या किसी खास अवसर को मानना चाहते हैं। तो ये लेख केवल और केवल आपके लिए ही प्रस्तुत है। अपने मन मसंद शायरी को देखिए और भेज दीजिए उसको जिसे चाहते है आप दिलों और जान से साथ ही आप इस लेख में लिखी गई सभी शायरियों को अपने स्टेटस पर भी लगा सकते हैं।

55+ Best Love Shayari in Hindi 2025

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 1 =