120+ Best Sad Shayari In Hindi (2025) दुख भरी शायरी
नमस्ते दोस्तों! आज हम आपको इस आर्टिकल में दुख भरी Sad Shayari Hindi में लेकर आए है। Sad Shayari की जरूरत क्यूं पड़ती है? Sad Shayari इंसान तभ ही ढूंढता है जब कोई भी इंसान को या तो धोखा मिला हो या फिर उसको अपनी मोहब्बत ने कुछ ऐसी बातें बोली हो जिसके कारण उसे हर्ट हुआ हो। ऐसे में हम सब Sad Shayari के माध्यम से ही अपने लोगों तक अपनी बातों को पहुंचाते हैं। क्योंकि और कोई भी माध्यम नहीं होता जिससे हम अपनी बात उसे कह पाएं लेकिन शायरी के जरिए हम वो सब बातें भी इंसान तक पहुंचा सकते है। जो वास्तविकता में भी उससे बोल नहीं पाते। Best Sad Shayari In Hindi
शिकायतें करने वाले को
चाहे कितना भी प्यार दे दो
उसे अक्सर थोड़ा कम ही
महसूस होता है..‼!
मिल ही जाएगा कोई ना कोई टूट के चाहने वाला
अब शहर का शहर तो बेवफा हो नहीं सकता…!!
जहाँ से जी न लगे तुम वहीं बिछड़ जाना,
मगर ख़ुदा के लिए बेवफ़ाई न कर जाना…!
दिल को इस तरह से दर्द मत देना कि वो टूटकर बिखर जाए और फिर कभी जुड़ न सके।।
तकदीर के पन्ने खाली है,
और भरे है हाथ लकीरों से..!
मुझे तेरा इश्क़ बेइमान सा लगता है,
कभी इधर कभी उधर भटकता तेरा
दिल मुझे धोखेबाज सा लगता है..!!
बीवी ने कहा वफ़ा से निभाऊंगी,
मेरे दिल को हमेशा हँसा पाऊंगी।
अब पता चला उसकी वफ़ा ये है,
जब भी बुलाऊं, बहाने से बचके जाऊंगी..!!
Best Sad Shayari In Hindi
मेरी जिंदगी में रहोगी तुम उम्र भर,
अब चाहे प्यार बनके रहो या दर्द..!
बचपन की सबसे बड़ी ग़लतफहमी थी,
की बड़े हो कर ज़िन्दगी अच्छी होगी..‼!
भाग्य तो आजकल सब बनाते है पर,
अपना परिवार कोई कोई बना पाता है..!
दुनिया वालों का भी अजीब दस्तूर है बेवफाई मेहबूब से मिलती है, और बेवफा मोहब्बत बन जाती है।।
जुदाई की रातों में जब तन्हाई आती है,
दिल में तेरी यादों की बरसात होती है…।
दिल की मोहब्बत में जो धोखा मिला, वो ज़िन्दगी भर का सबक बन गया..।
नफरत करोगे तो अधुरा किस्सा हूँ मैं,
मोहब्बत करोगे तो तुम्हारा ही हिस्सा हूँ मे…!!
हा तोड़ दो मेरा दिल, कर लो मुझे हर्ट
वैसे भी मैं तुम्हारे लिए हूं ही क्या?
तुम्हारी जिंदगी का एक खिलौना..।।
दिल के हर कोने में बस तुम्हारी यादें हैं, जिन्हें अब कोई नहीं छू सकता।।
कोमल, दयालु लगते थे जो हसीन लोग,
वास्ता पड़ा तो कठोर और पत्थर के निकले…!!
वह चाहते तोह निभा भी सकते थे
पर उन्होंने निभाना चाहा ही नहीं…‼
इश्क़ करना तो था तेरे दिल की आदत,
पर तेरी बेवफ़ाई ने तोड़ दिया हमारी इमारत…।
Sad Shayari For Girlfriend
नहीं लगेगा उसे देख कर मगर ख़ुश है,
मैं ख़ुश नहीं हूँ मगर देख कर लगेगा नहीं…!
टूटे हुए काँच की तरह
चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाये
इसलिए सबसे दूर हो गए…‼
मेरे गीत सुने दुनिया ने मगर,
मेरा दर्द कोई ना जान सका।
एक तेरा सहारा था दिल को,
तू भी ना मुझे पहचान सका…!!
जिंदगी में कुछ दर्द ऐसे भी होते हैं,
जो हमें जीने का सलीका सिखा जाते हैं…।।
वादा किया था तुझसे ज़िंदगी भर का,
पर तूने धोखा दिया, अब इनकार क्या..।।
लगता है ऊपर वाले ने मुझे टाइम पास के लिए ही बनाया है
एक से थोड़ी उम्मीद क्या लगती है,
वो भी अपनी औकात दिखा जाता है..!!
ये मोहब्बत करने वाले भी बहुत अजीब हैं,
वफा करो तो रुलाते हैं और बेवफाई करो तो रोते है!
किसी को अगर दिल से,
अपना माना हो और वह हमें,
अपना ना समझे तो आखें ही नहीं,
दिल भी रो देता है.!
टूटे हुए दिल को
जोड़कर फिर तोड़ा तुमने,
पहले भी कही के नही थे हम
अब कही का नही छोड़ा तुमने…!
मिलने का वादा उनकी जुबान से तो निकल गया,
पूछी जगह तो हंस के कहा, ‘ख्वाब में‘…!
Broken Heart Sad Shayari
समंदर सी खामोशी है, तो बेचैनियां भी बहुत हैं,
खूबियों से लबालब भरे हैं और हममें खामियां भी बहुत है.!
और क्या कर सकता हूँ
अपनी बेबसी पर,
बास हस्ता हु, रोता हु
और सो जाता हूँ…‼💔
ज़िन्दगी ने हमें बहुत कुछ सिखाया है।
जीना है तो लोगों पर भरोसा कम करो।!
तेरे धोखे का क्या ग़म,
अब जी रहा हूँ अपने खुदा की कृपा से,
बेवफा से क्या दोस्ती,
अब तो प्यार भी करूँगा अपनी ख़ुद से।
मुझको बेवफा कहने वाले खुदा करे तुझे भी,
तुझसा ही वफादार मिले…..!!
महफ़िल ना सही तन्हाई तो मिलती है,
मिलें ना सही जुदाई तो मिलती है,
प्यार में कुछ नहीं मिलता,
वफ़ा न सही बेवफाई तो मिलती हैं..!!
जुदाई की रातों में जब तन्हाई आती है,
दिल में तेरी यादों की बरसात होती है…।
कौन तेरे झूठ को भी सच मानेगा,
कौन तेरी बातों में खो जायेगा,
कौन तुझे यूँ चाहेगा बोल,
कौन तेरा बस यूँ हो जायेगा..!!
वुरे नही हैं हम,
बस सबको अच्छे नहीं लगते ।।
इंसान को इंसान धोखा नहीं देता बल्कि
उसको तो उसकी उम्मीद धोखा देती है..!!!
Dard Bhari Shayari
पुरानी किताबों की तरह धूल से भर गयी ज़िन्दगी,
सुधारी नहीं जा रही भूल से भर गयी ज़िन्दगी..!!
बेवफाई करने वालों को
शर्म कहां होती है,
मजे से चेहरा उठाकर,
वह महफिलों में चले आते हैं…!
नहीं कोई साथ मेरे बिखरे जज़्बात मेरे
कैसे समझाऊं मैं क्या हैं हालात मेरे..!!
अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी है,
सवाल भी खुद के होते है
और जवाब भी खुद के..।।
आदत नही है मेरी यू
भावनाओ में बहने की
मगर कभी कभी मेरा दिल
खुद मुझे धोखा दे देता है..!!
ये मोहब्बत करने वाले भी बहुत अजीब हैं,
वफा करो तो रुलाते हैं और बेवफाई करो तो रोते हैं।।
Broken Heart Shayari
हम तो खुद को तेरी मोहब्बत में मिटाते रहे
और तुम पीठ पीछे किसी और को गले लगा बैठे….।
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का !
बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम..!!
मजाक तो मैं बाद में बना,
पहले तो उसने मुझे अपना बनाया था !!
जब उन्हे पाने के काबिल हुए हम,
वो किसी और को हासिल हो गए ..!!!
इश्क करना अब इतना आसान कहां है।
दिल में जज़्बात तो चाहिए,
पर आजकल मोहब्बत में इमान कहां है…!!
तेरी मोहब्बत ने ही मुझे ये सिला दिया,
वफ़ा के बदले बेवफ़ाई का ग़म दे दिया ।
अब इस दिल में तेरी याद नहीं बची,
बस तन्हाई ने मुझे अपनी बाहों में भर लिया..!
चले जाने बहुत बेवफा को किसी और की बाहों में जो
इतनी चाहत के बाद मेरा ना हुआ वो किसी और का क्या होगा।।
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते..!!
2 Line Sad Shayari
एक रोज कोई आएगा सारी फुर्सत लेकर,
एक रोज हम कहेंगे जरूरत नहीं रही..।
उन्हें जाना था, वो चले गए।
हमें खोना था, हमने खो दिया।
फर्क सिर्फ इतना था,
उन्होंने जिंदगी का एक पल खोया,
हमने एक पल में पूरी ज़िंदगी खो दी…!!
इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग
दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग..!!
जिसे सबसे ज़्यादा तेरी क़द्र हो जिसके लिए तेरा चेहरा अब्र हो
एक ऐसा लड़का हूँ मैं एक ऐसा लड़का हूँ मैं।।
नादान दिल अक्सर सुनता था जिसकी बातो को,
अब वो बेवफा शख्स बहुत याद आता रातो को !!
बड़ी मुख्तसर वजह है मेरे झुक कर मिलने की,
मिट्टी का बना हु गुरुर जचता नहीं है मुझपर.!
खुदा ने पूछा क्या सज़ा दूँ उस बेवफ़ा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी…।
रिश्ते अगर दिल में हो तो टूटने से भी नहीं टूटते,
और दिमाग में हो तो जुड़ने से भी नहीं जुड़ते ।।
सैड शायरी हिंदी
जब छोड़ दिया है तो जिक्र मत कर
मैं जिस भी हाल में हु ठीक हूं,
अब तू मेरी फिक्र मत कर…!
बेहिसाब यादें हैं उन बीते दिनों की,
एक भूलने निकलू तो सौ जहन में आती है..!
कौन कहता है लड़के बेदर्द होते हैं,
बस वो रोते नहीं क्योंकि वह मर्द होते हैं…!!
नखरे तो हम मरने के बाद भी करेंगे,
तुम जमीन पर चलोगे और हम कंधो पर..‼!
तुम्हारे अलावा भी था हमरा एक और घर,
निकले तेरे दिल से तो वो रास्ता भी भूल गए…!
मेरी चाहत को तूने ठुकरा दिया,
दिल के अरमानों को बेवजह रुला दिया।
जो कभी थी मेरे दर्द की दवा,
उसी बेवफ़ा ने हर खुशी को भुला दिया..!!
मैं तो बस ज़िंदगी से डरता हूं,
मौत तो एक बार मारेगी..‼
2 लाइन सैड शायरी
बड़ी सादगी से वो बेवफाई करके निकल गए,
हम वफाएं करके भी बस तंहा यूं ही रह गए…!!!
सबको समझते समझते मैं खुद समझ गया,
कोई नहीं मिलेगा मुझे समझने वाला…!!!
प्यार ना सही नफरत तो कर लेता
इसी बहाने वो मेरी खबर तो लेता ।।
निष्कर्ष
आशा करते है दोस्तो आपको हमारे द्वारा लिखी गई नई नई Best Sad Shayari In Hindi में जरूर पसंद आयी होंगी। अगर आप भी बहुत दुखी है। या फिर आपको भी अपनी मोहब्बत ने धोखा दिया या चीट किया है तो जरूर इन शायरियों के माध्यम से अपनी बात उस तक पहुंचाएं। साथ ही अगर आपको भी पसंद है ऐसी ही Sad Shayari Hindi में तो जरूर हमारे साथ जुड़े रहे हम रोज़ ही नई नई Sad Shayari आपके लिए लाते रहेंगे। धन्यवाद।
✨‧₊˚ ☁️⋅♥️𓂃 ࣪ ִֶ
तुम मर्सिडीज सी महंगी में सस्ती कार प्रिये
तुम कलेक्टर मेरे गांव की में लड़का बेरोजगार प्रिये
‧₊˚ ☁️⋅♥️𓂃 ࣪ ִֶ
I just wanted to take a moment to express my gratitude for the great content you consistently produce. It’s informative, interesting, and always keeps me coming back for more!
As a fellow blogger, I can appreciate the time and effort that goes into creating well-crafted posts You are doing an amazing job
Your blog post was really enjoyable to read, and I appreciate the effort you put into creating such great content. Keep up the great work!
I want to express my appreciation for the writer of this blog post. It’s clear they put a lot of effort and thought into their work, and it shows. From the informative content to the engaging writing style, I thoroughly enjoyed reading it.
I have been following your blog for a while now and have to say I am always impressed by the quality and depth of your content Keep it up!
Love this appreciation for great content