Heart Touching Sad Shayari

Heart Touching Sad Shayari : दिल को छू जाने वाली शायरी

नमस्ते दोस्तों! आज के इस लेख में आप पढ़ेंगे Heart Touching Sad Shayari जब कोई किसी से बेपनाह मोहब्बत करता है। और वह इंसान ही छोड़ के चला जाता है तो इंसान अंदर से पूरी तरह टूट जाता है। उसका ध्यान कही न जा कर के केवल Bewafa Shayari की तरफ़ केंद्रित होता है। क्योंकि जब हमारा पसंदीदा इंसान ही हमसे दूर जाता है, हमसे बिछड़ जाता है या मानो धोखा दे कर चला जाता है। तो फिर हमारी जिंदगी वीरान सी हो जाती है। फिर कभी उससे बात करने का कभी भी मन नहीं करता है। लेकिन उसका ख्याल हमारे दिमाग में हमेशा बना ही रहता है।

उसका चहरा हमारे दिमाग में छप सा जाता है, लेकिन वो Bewafa चेहरे को हम इतने जल्दी भुला तो नहीं सकते मगर उसकी यादों में कुछ शायरियां पढ़ कर अपने जज्बातों को बयां तो कर ही सकते है। ये शायरी आपको मदद करेंगी उसकी यादों को भुलाने में, उसकी सच्चाई को स्वीकार करने में जिस इंसान से आप प्यार कर रहे थे। शायद आप तब उसको समझ नहीं पाए, वो Bewafa था। और हमेशा Bewafa ही रहेगा। तो चलिए आज के इस लेख की Heart Touching Sad Shayari दिल को छू जाने वाली शायरी की शुरुआत करते हैं। और उस Bewafa को भुलाने की कोशिश करते हैं।

Heart Touching Sad Shayari

♥️याद रहेगा हमेशा यह दर्दे बेवफाई हमको भी कि,
क्या खूब तरसे थे जिंदगी में एक शख्स की खातिर।।🤍

🥀 ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है,
क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है..𓍯𓂃𓏧💔

🖤तुम क्या जानो प्यार किसी का,
तुम्हे तो खेलना आता है सिर्फ जज्बातों के साथ,
घुट-घुट कर तो हम मर रहे हैं यहां,
जिसने कसम खाई थी तुम्हें पाने की अरमानों के साथ..।😔

🥀दिल की बात तेरी आंखों से कहूं, तेरे प्यार में ही खुद को पाऊं,
तेरे साथ हो ये मेरी आरजू है, तेरे बिन मेरी जिंदगी अधूरी सी लगती है..।। 🫶🏻💞

होती अगर गुजारिसे तो देख लेते हम,
ये जिंदगी तो वाकई में देखी नहीं जाती..।।😪

sad heart touching shayari

🥀ऐ दिल यूँ पुकारा ना कर,
आँखों से ऐसे इशारा ना कर,
दूर रहना मजबूरी है हमारी,
खुशनुमा शब्दों से मालिश दुबारा न कर..।।💕⃝🕊️

𓍯𓂃𓏧♡ खून बन कर मुनासिब नहीं दिल बहे,
दिल नहीं मानता कौन दिल से कहे,
तेरी दुनिया में आये बहुत दिन रहे सुख,
ये पाया कि हमने बहुत दुख सहे..।।🥺

Heart Touching Shayari

अंधेरे से कह दो बचपन बीत चुका है,
अब तुझसे डर नही सुकून मिलता है।।♥️

तरस गए हम थोड़ी सी वफा के लिए,
अभी उम्र भी कम पड़ने लगी है इश्क में सजा के लिए..।।🖤

न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं..।।🕊️

Best Heart Touching Shayari

तुम भी तरशोगे बात करने को,
बात जाने तो दो चार कांधों तक..।।😔

मेरी तबाही का इल्ज़ाम अब शराब पर हैं,
मैं और करता भी क्या तुम पे आ रही थी हर बात..।।🖤

दर्द भरी रातों में खुद को खो बैठता हूँ,
तेरी यादों के साथ दिल को बेहलाता हूँ..।।😔

हर बात पर सबूत मांगता था मेरा प्यार,
एक दिन फिर हमने उसको रिहा कर दिया हमने…।। 🫠

🌹सुना है याद में मेरी तस्वीर लगाए बैठे हो,
अपनी एक जिद से अपना सब गवाए बैठे हो,
जो मिटती नहीं थी कभी भूख तुम्हारी,
सुना है कई दिनों से विन खाये बैठे हो..।।🥹👩‍❤️‍👨

Sad Heart Touching Shayari

💞गम ही गम है जिंदगी में खुशी मुझे रास नही,
मोहब्बत ऐसी से हुई जिससे मिलने की कोई आस नही..𓍯𓂃𓏧❣️

🌹माना आपकी नजर में आपका प्यार हम नही,
कैसे कहे आपके तलबगार हम नहीं..?
खुद को जला के खाक कर डाला मिटा दिया,
लो अब आपकी राह में दीवार हम नहीं…।। 🫶🏻💞

💐खुबसूरत सा वो कल है,
मगर याद रखिए वो गुजरा हुआ पल है।। 😓😓

heart touching shayari

एक दिन मैं भी मर जाऊंगा फिर मेरे मरने के बाद,
लोग बोलेंगे बहुत अच्छा इंसान था। 😭

दिल की गहराइयों में दर्द को छुपाया है,
चेहरे पर मुस्कान मगर दिल को रुलाया है..।।😔

🌹समझ में कुछ नहीं आता मोहब्बत किस को कहते हैं,
मगर इतना समझता हूँ कि, कहीं पर दर्द उठता है तो दर्द दोनों को होता है..।।❣️

लापरवाही ही भली है साहब,
परवाह करने पर लोग सस्ता समझ लेते हैं..।।😓

कुछ टूटे रिश्ते इस तरह जुड़ जाते हैं,
कि दिल से जाने का दर्द भी नहीं जाता।।❤️‍🩹

Emotional Heart Touching Shayari

हर गम निभा रही हूँ खुशी के साथ,
फिर भी आंसू आ ही जाते है हंसी के साथ…।।

🥀क्यों ना बेफिक्र होके सोया जाए,
अब बचा ही क्या है जिसे खोया जाए..।।🕊️

नफरत कर लो पर इतनी गुंजाइश रखना,
कल मेरे मरने पर कुछ आंसू निकल सके..।।🩶😪

हमनें तो दिल दिया था तेरे नाम,
पर तूने तो बना लिया खेल उसे हर शाम
अब समझ में आया कि तेरी हंसी में जो दर्द छुपा था,
वो मेरे दिल की आवाज का ही हिस्सा था..।।💕😥

अरे बेपनाह मोहब्बत की थी हमने तुझसे ओ बेवफा,
तुझे दुख दूं ये न होगा कभी खुद मर जाऊं यही ठीक है.।। 😓

जब तक था उसका नाम जान था दिल में,
अब वो गया तो लगता है कुछ खो गया..।। 😩

༎ຶ‿༎ຶ आरजू होनी चाहिए किसी को याद करने की,
लम्हें तो अपने आप ही मिल जाते हैं,
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को,
याद वही आते हैं जो उड़ जाते हैं..।।🤍🖤

Best Heart Touching Sad Shayari

༎ຶ‿༎ຶ कोई शिकवा नहीं जिंदगी से की तुम मेरे साथ नहीं,
बस खुश रहो तुम सदा मेरी कोई बात नहीं..।। ❣️

🍁जिंदगी में मंजिले तो मिल ही जाती हैं,
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो..।।🥹

𓏧♡एक मुस्कराती तस्वीर है मेरे पास,
जो मुझे मुस्कराने की वजह देती है..।। 🫶🏻❣️

दर्द कुछ इस कदर दिया उस जालिमा ने,
जब हम उनकी मोहब्बत में हद से गुजर गये..।।😩

𓍯♡ बिन बताये उसने ना जाने क्यों ये दूरी कर दी,
बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी,
मेरे मुकद्दर में ग़म आये तो क्या हुआ,
खुदा ने उसकी ख्वाहिश तो पूरी कर दी…।। 💕🕊️

इश्क की गली से गुजरो तो अहसास होगा,
एक दर्द का समंदर भी आपके पास होगा,
किस तरह से दिल टूट कर बिखर जाते हैं,
मेरी कहानी पर तुमको भी विश्वास होगा..।।💔🎭

तुम्हारे बिना ये दिल वीरान सा लगता है,
जैसे किसी को खोकर हर खुशी खो गई..।। 🖤😪

किसी का दिल तोड़कर माफी मांगना काफी आसान है पर,
अपना दिल टूटने पर किसी को माफ करना बहुत मुश्किल है..।।🙃💔

मुझे रुला कर सोना तो तेरी आदत बन गई है,
जिस दिन मेरी आँख ना खुली तुझे नींद से नफरत हो जायगी..।।❤️‍🩹

जिससे उम्मीद हो और वही दिल दुख दे,
तो पूरी दुनिया से ही भरोसा उठ जाता है..।।💞😔

Broken Heart Touching Shayari

अपने जुल्म और सितम का हिसाब क्या दोगे,
जब खुद बेवफ़ा हो उसका जवाब क्या दोगे..?? 💔

bewafa sad shayari

༎ຶ‿༎ຶ दिल से खेलना हमें आता नहीं,
इसलिए दिल किसीका तोड़ता नहीं।
नफरत है मुझे उस शख्स से,
जो दिल को खिलौना समझता है..।।🎭

🌹वादे तो सभी करते हैं लेकिन,
जिंदगी भर कोई साथ नही निभाता,
बेवफा होकर अगर भुलाई जाती यादें,
तो मुस्कुरा के कोई अपने गम नही छुपाता..।।❤️‍🩹

𓍯𓂃𓏧 हर ठोकर इस बात की चेतावनी देती है,
की अब संभाल जाओ वरना बहुत पछताना पड़ेगा…।। 🖤

⛓🎭 खुद को माफ नहीं कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे।।😞

जिंदगी भी अब तुझसे यू रूठी लगती है,
तेरे हाथो में मेरी किस्मत फूटी सी लगती है..।।🥲

🥀ये सच है कि हम मोहब्बत से डरते हैं,
क्यूँकि ये प्यार दिल को बहुत तड़पाता है,
आँख में आँसू तो हम छुपा सकते हैं।
दर्द ए दिल दुनिया को पता चल जाता है..।।🎭

मजबूर नहीं करेंगे वादे निभाने के लिए,
बस एक बार लौट के आजा अपनी यादें ले जाने के लिए..।।❤️‍🩹🤍

तुम्हारे बिना अब तो खुशी का मतलब भी खो गया है..।💕⃝🕊️

𓍯𓂃𓏧मोहब्बत में यारों हमने क्या-क्या नहीं लूटाया,
उन्हें पसंद थी रोशनी हमने खुद को जला दिया..।।❣️

Painful Sad Heart Touching Shayari

दूर जाने की खबर सुनकर ये धड़कने रुक जाती है,
अलविदा कहने के वक्त यार मेरी आंखें भर आती हैं..।🥹

दिल के ज़ख्मों को छुपाते हैं,
मुस्कान से अपने दिन सजाते हैं..।।❤️🥺

🎭सीख कर गया है वो मोहब्बत मुझसे,
जिस से भी करेगा बेमिसाल करेगा..।। ❤️‍🩹

🖤 फिरसे नया शख्स मुझे समझने आया है,
मैं सोच रहा हु उसे अपने पुराने किस्से सुना दूं.।। 🎭😔

New Heart Touching Sad Shayari

कोई ऐसा न मिला जिस पर दुनिया लुटा देते,
सबने धोखा दिया किस-किस को भुला देते..!! 😥

🥺अब हर वह इंसान झूठा सा लगता है,
जो भी बोलता है कि आपका साथ कभी नहीं छोड़ेंगे।। ❤️‍🩹

जिन्हें नींद नहीं आती उन्हीं को मालूम है
सुबह आने में कितने जमाने लगते हैं..।। 🫠🖤

दर्द सहना सिखा दिया तुमने,
वफा के नाम पे मरना समझा दिया तुमने
प्यार शायद तुमने किया नहीं,
खुद से खुद में लड़ना बता दिया तुमने…।।😓

🍁टूटे हुए दिल से हर कोई खेलता रहा,
हमारा दर्द बस तमाशा बनता रहा..।।💔

New Heart Touching Sad Shayari

🍁दर्द दे गए सितम भी दे गए,
जख़्म के साथ वो मरहम भी दे गए,
दो लफ़्ज़ों से कर गए अपना मन हल्का,
और हमें कभी ना रोने की कसम दे गए..।। 💕🥹

💕जब तुम थे तब जिंदगी हसीन थी,
अब तुम नहीं हो तो सब कुछ वीरान है..।।😓

आज रास्ते में कुछ प्यार भरे पन्ने टुकड़ो में मिले शायद,
फिर किसी गरीब की मोहब्बत का तमाशा हो गया..।।💔

ज्यादा समझदारी,
जिंदगी को बेरंग कर देती है।। 🙃

broken heart shayari

माफी चाहता हूँ,
अब मैं तेरी जैसी बेवफा को,
दिल से निकालना चाहता हूँ..।।💔

🥀अब मैंने खुद का ध्यान रखना शुरू कर दिया है,
क्योंकि धयान रखने वाले अब बदल चुके है..।।🫶🏻💔

मुझे किसी के बदल जाने का गम नही,
बस कोई था जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा था..।।🥺

आँखों की नींद दोनो तरह से हराम है,
उस बेवफा को याद करें या भुलाएँ हम..।। 🖤🫠

🎭अंदर से कोई देखे तो दर्द और अकेलेपन का शोर है,
बाहर का ये हस्ता चेहरा तो जमाने के लिए है..।। ❣️

Bewafa Sad Shayari

वो रोया जरूर होगा, खाली कागज देख कर,
जिंदगी कैसी बीत रही है, पूछा था उसने…🫠

संभल कर रहना तू ऐ दिल यहाँ जहर बहुत है,
कोई अपना नहीं दिखता लेकिन यहाँ गैर बहुत हैं..।।🫠

तेरे बाद ना रखी किसी से भी मोहब्बत की आस,
एक तजुर्बा ही काफी था जो सब कुछ सिखा गया..।।❤️‍🩹

वो हमसे दूर हो गए मगर उनकी यादें,
हमारे दिल में हमेशा के लिए रह गईं..।। 🫶🏼❤️

आज तो दर्द की इंतिहा होती रही,
जजिंदगी मेरी सिसक-सिसक कर रोती रही।।😔😫

जहर तो एक पल में मारता है,
और तुम्हारी यादे है कि,
मुझे पल-पल मार रही है..।।😩

Bewafa Sad Shayari In Hindi

कभी कभी वक्त के साथ सब कुछ ठीक नहीं,
सब कुछ खत्म हो जाता है..।।𓍯𓂃𓏧💔

🌹नर्म लहजे से भी लग जाती है चोट अक्सर,
रिश्ते निभाना बड़ा नाजुक सा हुनर है..।।💕⃝🕊️

painfull sad shayari

मोहब्बत करो तो हद से ज्यादा,
और नफरत करो तो उससे भी ज्यादा..।।🖤🖤

हमने भी एक ऐसे इंसान को चाहा जिसे भूलना,
हमारे बस में नहीं और उसे पाना हमारी किस्मत में नहीं।🫶🏻😓

🎭अजीब सबूत माँगा उसने मेरी मोहब्बत का
की मुझे भूल जाओ तो मानू मोहब्बत है…।।🥺

निष्कर्ष

आशा करता हैं आज की Heart Touching Sad Shayari आपको जरूरी पसंद आई होंगी इस लेख में हमने केवल बेवफाई शायरियां प्रस्तुत की है। जो की केवल उस व्यक्ति को ही पसंद आएंगी जिसने अपनी जिंदगी में धोखा खाया है, जिसने अपने पसंदीदा इंसान को छोड़ कर जाते हुए देखा है। लेकिन अब आप बेवफ़ाई शायरियों की गहराई में डुब कर उस Bewafa को अपने मन से भुलाने की कोशिश करें और इन शायरियों का गम में भी आनंद उठाएं। इस लेख में हमारे द्वारा पसंद की गई Heart Touching Sad Shayari – ज्यादा समझदारी, जिंदगी को बेरंग कर देती है।। 🙃 || धन्यवाद

Best Sad Shayari In Hindi 2025 । दुख भरी शायरी हिंदी में

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 − four =