Attitude Shayari In Hindi
|

Attitude Shayari In Hindi 2025 – खतरनाक एटीट्यूड शायरी 😎

दोस्तों आज के इस लेख में आप पढ़ने वाले हैं Attitude Shayari In Hindi – खतरनाक एटीट्यूड शायरी 😎 ये शायरी खास आपके व्यवहार, विचार और आत्मबल को बढ़ाने के लिए लिखी गई हैं। हिंदी साहित्य में Attitude Shayari का बहुत बड़ा योगदान हैं। जब भी कोई व्यक्ति हार जाता है, वेवस हो जाता है तब उसके दिमाग में केवल नकारात्मक विचारधाराएं उत्पन्न होती हैं, ये विचारधाराओं को बदलने उनको आत्म बल प्रदान करने में Attitude Shayari बहुत मददगार साबित होती है। शायरी एक खुला विचार है जिसकी पूरी दुनिया में सरहाना होती है। इस लेख में आप खतरनाक एटीट्यूड शायरियां पढ़ने वाले है। जो कि आपके दिल और दिमाग को हिला कर रख देंगी। साथ ही इन शायरियों को आप अपने दोस्तों के साथ भी साझा कर सकते हैं। और अपने विचारों को उनके सामने उजागर कर सकते हैं। Attitude Shayari In Hindi😎

Attitude Shayari In Hindi

😈⃤ रहना है अगर इस शहर में,
तो मुझसे टकराना छोड़ दे।
और भी डगर है गुजर जाने की,
इस गली से आना-जाना छोड़ दे..।।🏴‍☠

हमारी औकात उनसे पूछो,
जिनकी औकात नही,
हमसे बात करने की..।। 😎🦅

तुम खफा होने से पहले,
मेरी जिंदगी से जल्दी दफा हो जाना..।। 😎

जिंदगी शराफत से नहीं चलती मेरी जान,
थोड़ी अकड़ भी जरूरी है..।। 🤟😎

🦅कोई धमकी देकर बच जाए,
जनाब इतने शरीफ तो हम भी नही है..।।🦅

Attitude Shayari In Hindi

नजर और नसीब के मिलने का इत्तेफाक कुछ ऐसा है की,
नजर को अक्सर वही चीज पसंद आती है जो नसीब में नहीं होती..।।ـــــــــــــــﮩ٨ـ🗿

Attitude Shayari 2 Line

⚜रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना,
शामिल नहीं है मेरी फ़ितरत में सर झुकाना…।।⚔

♕ हमें कोई परवाह नही लोग और लोगों की बातों से,
हम किसी के सहारे नही जीना चाहतें..।।😎

👑जो गर्दन हर कहीं झुक जाए,
उस पर ताज अच्छे नहीं लगते..।।🤟

हम न बदलेंगे वक्त की रफ्तार के साथ,
जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना ही होगा…।।😈

Khatarnak Attitude Shayari

खुदा सलामत रखे उन आँखों को,
जिनमें आज कल हम चुभते बहुत हैं।। 🤣😡

⚜हम तो अपने हुनर में आज भी दम रखते हैं,
उड़ जाते हैं रंग दुश्मनों के जब हम कदम रखते हैं..।।😈⃤

Attitude Status In Hindi

⚜हम कोई शायर नहीं जो किताब लिखेंगे,
हम बादशाह है जब भी लिखेंगे इतिहास रचेंगे..।।🤟🦅

♕हम वो नही जो किसी के आगे सिर झुका दें,
जो हमें समझ ना सके हम उसे रास्ता दिखा दें..।।🤞🏻

𓆩🖤𓆪 हमसे टकराने का शौक है तो शौक पूरा कर,
पर याद रखना जंग जीतने से पहले ही हार मान जाएगा।🤞🏻

𓆩🖤𓆪 पहचान बताने की जरूरत नहीं है,
खौफ का दूसरा नाम हूँ मै..।
मेरी आदत से तुम वाकिफ नहीं हो,
इसी आदत के लिए ही बदनाम हूँ मै…।। 🫵🏻⚡😈

मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका नहीं करते बजारो में..।।😎🤟

Best Attitude Shayari

मैं तो समय से हार के खड़ा था,
और सामने वाले खुद को वीर
समझ रहे थे..ـــــــــــــــﮩ٨ـ🫵🏻

खामोश रहने दो मुझे,
यकीन मानो मैं जवाब बहुत बुरा देता हूं.।।💀

जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है,
ये वक्त-वक्त की बात है और वक्त सबका आता है.।।💪🤟

New Attitude Shayari In Hindi

⚔खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं,
पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है..।।🐯

अपनी औकात से बाहर बोला तो,
बोलने लायक नहीं छोडूंगा L**w**e..।। 💀🗿

Attitude Shayari 2025

जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता,
उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता..।।🤟😎

⚡इसी बात से मेरी शोहरत का अंदाजा लगा लेना,
मुझे वो सलाम करते हैं जिन्हें तुम सलाम करते हो..।।🦅

⚜फर्क उनमें और हम में एक ही है,
हम उन्हें जलाते है वह हम से जलते है..।।🔥

तअल्लुकात का जोर हमें न दिखाओ,
हमें जमाने की हर सरकार जानती है..।।💪

शातिर लोगों से हमेशा दो कदम,
आगे की सोच रखनी चाहिए..।। 🫣😆

रहते हैं फितरत में हमसे जलने वाले,
और हम अपनी मस्ती में खेलते हैं..।।🗿

Best 2 Line Attitude Shayari

♕हमारे इश्क का अपने लबो से तू जिक्र न कर,
हम कोई बच्चियां नहीं तू हमारी फिक्र न कर,
फैसले खुद ले सकते हैं अपनी जिंदगानी के,
हम खुद ही किरदार हैं अपनी कहानी के..।।👍🤞🏻

मत कोशिश करो मुझ जैसा बनने की,
क्योंकि शेर पैदा होते हैं, बनाए नहीं जाते..।। 🐯

अरे साहब हम खामोशी से काम करते हैं,
इसका मतलब ये नही किसी के बाप से डरते है..!!🔥☠

Hindi Attitude Quotes

काली जिंदगी काला काम है,
एक नाम है वो भी बदनाम है..।।🏴‍☠

⚔अकेला आया था अकेला ही जाऊंगा,
हाँ हारा हूँ एक ना एक दिन जीत के दिखाऊंगा..।।💪

𓆩🖤𓆪 हम तो पहले से बिगड़े हुए है मेरी जान,
हमारा कोई क्या ही बिगाड़ लेगा..।।🏴‍☠

⚔आप होशियार है अच्छी बात है,
पर हमें मुर्ख न समझे यह उससे भी अच्छी बात हैं..।।😎

लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है,
यह तो फिर भी ठीक है पर तेरे बारे में कितना बकवास कहते है..।ــــــﮩ٨ـ🤣

⚡मुखलिस तरीन लगने वालों को मुनाफिक़ बनते देखा है मैंने..।।⛓

बादशाह हो या मालिक सलामी हम नही करते,
पैसे हो या कोई राजकुमारी गुलामी हम नही करते.ـــــــﮩ٨😎

दुश्मनी हम से मत करना, हमारा तो लहजा भी छुरी जैसा है…।

Hindi Attitude Quotes

🔥अपना तो अलग ही किस्सा है,
किताबों में नहीं मिलेगा,
मेरे कारनामो से अंदाजा मत लगा,
तुझे किसी हिसाबों में नहीं मिलगा…।।🗿

👑कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं।। 🦅

⚜जब से दिल टूटा है तब से सोच लिया है,
प्यार तो किसी से नहीं करूंगा पर खेलूंगा सबसे..।।💔

कागजो पर तो अदालते चलती है,
हम तो रॉयल छोरे हैं,
फैसला ऑन दा स्पॉट करते हैं..।।⚠🗿

⚡हर किसी से नहीं मिलता हमारा मिजाज ऐ-दिल,
कुछ के हम काबिल नही कुछ हमारे लायक नही..।।🤞🏻

🦅अपने कद का अंदाज़ा हमें भी है लाड़ले,
हम परछाई देख कर गुरुर नही करते..।।🦅

Attitude Quotes

जो हमारे विरोध में है अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वाम लें,
मौका-ए-वारदात पर प्रशासन भी साथ नहीं देगा..ــــــــ🗿

खून अभी वो ही है,
ना ही शोक बदले ना ही जूनून,
सुन लो फिर से रियासते गयी है,
रूतबा नही रौब और खोफ आज भी वही हें..।।💀

Attitude Quotes In Hindi

टाइम आने दो मेरा दुनिया हिला दूँगा,
जो जलते है मुझसे उन्हें फट से बुझा दूँगा…।।💀

⚔विरोध से मेरी शख्सियत संवरती है,
मैं जलने वालों का बड़ा सम्मान करता हूं..।।😎

𓆩🖤𓆪 बेटा माहौल का क्या है, साला जब चाहे तब बदल देंगे..।।💪

जुर्म के खेल में, हम ही खिलाड़ी हैــــــــــﮩ٨ـ🗿

छोटा सा नाम है पर मतलब भी बहुत है,
मासूम सा चेहरा पर चाहने वाले बहुत हैं..।।🤟

यार सिंगल रहना इसलिए चुना है,
तेरी गली के लड़को को बहुत धुना है…।। 🗿

Attitude Quotes For Instagram

⚔कुत्ते भी मिलकर शेर की तरह दहाड़ नहीं सकते,
बेटा हम वही है जिनका तुम कुछ उखाड़ नहीं सकते..।।🦅

⚡हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो,
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है..।।😆

किसी को इतना हक नहीं दिया हमने,
की कोई भी आकर हमारी जिंदगी बर्बाद कर दे..।।😈

⚡शाख़ों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हम,
आँधी से कोई कह दे कि औकात में रहे..।।😈⃤

बदमाशी शायरी

किसी के पैरो मे गिरकर कामयाबी पाने से अच्छा है,
अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लों…।। 💪🏴‍☠

चांद समझा वो तारा निकला,
एक मसीहा जो कातिल हमारा निकला,
और मेरे पास जिसे पहन घमंड में आए हो,
क्या करोगे अगर वो मेरा उतारा निकला..ـــــــــــﮩ٨ـ🗿

वफादारियाँ जवाल पर निभाई जाती हैं,
उरूज पर तो खुसरे भी नाचने आजाते हैं…।।🤟☠

Badmashi Shayari | बदमाशी शायरी

🥀रिश्तो को वक्त और हालत बदल देते है,
अब तेरा जिकर होने पर हम बात बदल देते है..।।💔

जिंदगी छोटी सी है इसलिए घमंड नहीं शौक रखता हूं.।।

हमारे इरादे मजबूत हैं, वरना हमें गिराना तुम्हारी औकात नहीं..।।🤞🏻😈

चल निकल तेरे जैसों की यही औकात है,
टूटी हूँ बिखरी तो नहीं कौन सी बड़ी बात है..।। 🤴🏻❤‍🔥

⚜हमें सोच समझकर खोना लाडले,
हम एक हैं जो दोबारा नहीं मिलते..।।💪

एक उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंनें,
जिसको अपना माना उसे कभी परखा नही..।।❤️

वक्त अभी आपका है तो नाच लीजिए,
जब हमारा होगा तो मुजरा करवाएंगे..।।😈

लोग डरते है मेरी पहचान से,
कौन पंगा लेगा इस डॉन से..।।😎

खतरनाक एटीट्यूड शायरी

न जाने कैसी नजर लगी ज़माने की,
अब कोई वजह नहीं मिलती मुस्कुराने की..।।🙁

⛓तराशिये खुद को इस जहाँ में कुछ इस कदर,
कि पाने वाले को नाज हो और खोने वाले को अफसोस..।।🤟

🦅मेरी औकात देखने चले थे,
खुद विक गए मुझ तक आते आते..।।💪

New Attitude Shayari

𓆩🖤𓆪 जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को,
अब जिसको कोई तकलीफ है वो अपना रास्ता बदले..।।

आप को किस बात का घमंड है,
सब कुछ दिया तो ऊपर वाले ने है..।।

जमीर बेच कर शोहरत पाने वालों,
तुम्हारे उरूज से हमारा जवाल अच्छा है..।।🤟💪

𓆩🖤𓆪 जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है,
ए वक्त की बात है और बेटा वक्त सबका आता…।।🦅

प्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगे,
अगर अकड़ के बात की तो,
मेरी ब्लॉक लिस्ट में नजर आओगे..।। 😈⃤

याद करोगे तो याद रहोगे,
वरना याददाश्त हमारी भी कमजोर है..।।🤟

अपना गम हर किसी को न बताये क्योंकी मरहम,
हर घर में हो या न हो नमक हर घर में मौजूद होता है​..।।👍🤞🏻

एटीट्यूड शायरी इन हिंदी

🦅अगर बिखरने का इतना ही शौक है,
तो बेखौफ तैयारी कर लो हमसे टकराने की..।।🦅

जो हमे समझ ही नही सका,
उन्हे पूरा हक है हमे बुरा समझने का…।।😎

🦅फर्क बहुत है तेरी और मेरी तालीम में,
तूने उस्तादों से सीखा है और मैंने हालातो से..!!🦅

दुश्मनों की क्या औकात है, हमारे नाम से लोग कांपते हैं।

𓆩🖤𓆪 बाप की दौलत पर घमंड कर के क्या मजा,
मजा तो तब है जब दौलत अपनी हो, और घमंड बाप करे..।।🦅

⚔समंदर के जैसे है, हमे खामोश ही रहने दो,
जरा सा मचल गए तो तुम्हारी हस्ती ले डूबेंगे..।।🦅

निष्कर्ष

जोश, उमंग और उल्लास से भरी आज की Khatarnak Attitude Shayari आपको जरूर पसंद आई होंगी। ये शायरी नहीं बल्कि अपने भावनात्मक विचार है। जो हमारे दिल और दिमाग में एक नई ऊर्जा और उमंग पैदा करते है। इन शायरियों को पढ़ने से हमारे अंदर एक जोश उत्पन्न होता हैं। जब भी लगे कि अब हम हार गए और सामने वाला जीत गया तब आप इन शायरियों के जरिए अपने विचारों में जोश पैदा कर सकतें हैं। अपने विचारों को एक नई सोच प्रदान कर सकते है। आज के इस लेख को यही समाप्त करते हैं। हमारे आखरी शब्द यही हैं अपने अस्तित्व को कभी भूले न जब तक है जिंदगी इन कठिनाइयों से लड़ते रहें | इस लेख की सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली एटीट्यूड शायरी – धन्यवाद

Best 70+New Attitude Shayari In Hindi: जबरदस्त एटीट्यूड शायरी हिंदी 2025

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + one =