Maa Shayari

Best Maa Shayari In Hindi & English – माँ के लिए प्यार भरी शायरी

नमस्ते दोस्तों! माँ एक ऐसा शब्द जिसे जुबान पर लाते ही एक अलग ही सुकून मिलता है। माँ इस धरती की वो देवी है, जो अपने बच्चों के साथ हर मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में साथ खड़ी नजर आती है। जब हम छोटे होते हैं हमें किसी भी बात का पता नहीं होता हम कब क्या कर रहें हैं। तब केवल एक माँ ही होती है जो अपने बच्चों का खुद से भी ज्यादा ध्यान रखती है। दोस्तों इस दुनिया में कोई सच्चे दिल से साथ देने वाला नहीं होता शिवाय मां के। मां ही एक भगवान स्वरूपी देवी है जो आपकी हर समस्या का डट के सामना करती है।

माँ आपके लिए पूरी दुनिया से लड़ जाती है। उसे नहीं परवाह किसी और की बस उसका लाडला खुश रहे हमेशा यही दुआ करती है। अगर उसका बच्चा कही बाहर सफ़र में होता है तो केवल एक मां ही होती है जो अपने बच्चे की चिंता करती है बह जब तक नहीं सोती तब तक उसका बच्चा अपनी मंजिल पर नहीं पहुंच जाता। साहब ये कोई और नहीं केवल माँ ही कर सकती है। दोस्तों आज आप इस लेख में अपनी माँ के लिए उनके त्याग, बलिदान और परिश्रम के लिए बड़ी ही प्यारी – प्यारी शायरियां पढ़ने वाले हैं। आइये आज के इस मां पर शायरी के सुंदर से लेख की शुरुआत करते हैं Maa Shayari माँ के लिए प्यार भरी शायरी

Best Maa Shayari In Hindi & English

मेरी दुनिया में जो सुख और शौहरत है,
वो मेरी माँ की दुआओं की बदौलत है..।।♥️

🌹माँ को लिखने की कला मुझे आती ही नही,
ममता मेरे छोटे से पन्ने मे समाती ही नहीं…।।।📖

भारी बोझ पहाड सा कुछ हल्का हो जाए,
जब मेरी चिंता बढ़े और माँ सपने में आए..।। 🤍🕊️

Best Maa Shayari In Hindi & English

तेरे डिब्बे की वो दो रोटियां कहीं बिकती नहीं मां
महंगे होटलों में आज भी भूख मिटती नही मां..।।🫀

💫ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया..।।🤍

🌸लफ्ज अलग हैं लेकिन जज्बात वही,
माँ कहो या दुनिया बात वही..।.🤍

Maa Shayari In Hindi

🥀मुझे सबके सामने अपना कहती है,
वही तो मां है जो मेरे लिए सब कुछ सहती है..।।❣️

हजारों गम हो फिर भी मैं खुशी से फूल जाता हूं,
जब हस्ती है मेरी मां मैं हर गम भूल जाता हूं..।।🖇️💕

Maa Shayari In Hindi

खुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे,
माँ तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे❤️

🌹मां तो जन्नत का फूल है प्यार करना उसका उसूल है,
दुनिया की मोहब्बत फिजूल है मां हर दुआ कबूल है..।।🩷

🌷मेरी चाहत है कि मैं फिर से उस दौर में जाऊं,
माँ से लिपट कर फिर उनका नन्हा बच्चा बन जाऊं..।।🤱🏻

लाख ठुकराए जमाना मुझे गम नहीं,
मेरी मां तो कहती है मेरा लाडला किसी से कम नहीं.।।🤍🕊️

Maa Shayari 2 Line

माँ ना होती तो वफा कौन करेगा,
ममता का हक भी कौन अदा करेगा,
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा..।।🤍🥹

Maa Shayari 2 Line

सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बडा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ..।।❣️🕊️

🌹मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है,
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है।..।।🥹

मेरी ताकत भी मेरी मां है मेरा भविष्य भी मेरी मां है
मेरी मां ही है वह देवी जिससे मेरा पूरा जहां है..।।🌎

🥀बेटा अगर भूखा हो तो सब कुछ भुला देती है मां,
भीड हो चाहे लाखों की फिर भी दूध पिला देती है..।।🍼

🌹वह माँ ही है जिसके रहते जिंदगी में कोई गम नही होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नही होता.।

Maa Ke Liye Shayari

⚡नाप ले चाहे तोल क्या होगा,
माँ की ममता का मोल क्या होगा।
सारा बह्मांड जिसकी आँचल में,
माँ से बढ़़ करके कोई बोल क्या होगा..।।🫶🏻❣️

🥀ठोकर न मार मुझे पत्थर नही हूं मैं,
हैरत से न देख मुझे मंजर नही हूं मै,
तेरी नजरों में मेरी कदर कुछ भी नही,
मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नही हूं मैं..।।🧿

Maa Ke Liye Shayari

जिससे उसे दुख पहुंचे, कभी न बोलो ऐसे बोल,
किस्मत वालों को मिलती है माँ की ममता अनमोल..।।🥹

जब भी कोई खतरा मेरी जान पर आता है,
माँ का नाम ही जुबां पर आता है,
बिना कुछ कहे वो सब कुछ कह लेती है..
हमारी खुशी के खातिर वह सब सह लेती है.।।💟

जली रोटियों पर बहुत शोर मचाया तुमने
माँ की जली उँगलियों पर भी कुछ कह देते..।।🥺

🌸तेरी उँगलियाँ पकड कर चलना सीखा मां,
तेरा हाथ पकडे बिना दुनिया अधूरी दिखी..।।

Best Maa Shayari

🪷मेरी मां ने जब भी मन्नत मांगी,
अपने लिए कुछ नहीं मांगी,
बस मेरे लिए जन्नत माँगी.।।

🥀जिसने साहस से संघर्ष का राग सुनाया,
माँ तू है वो वीरांगना जिन्होंने हर दुख को अपनाया..।।

Best Maa Shayari

🥀खूबसूरती को इतनी खूबसूरती से देखा है जब मैने,
मुस्कुराती मेरी माँ को देखा है मैंने..।।❣️

🍁कमा के इतनी दोलत भी मैं अपनी माँ को दे ना पाया,
के जितने सिक्कों से माँ मेरी नजर उतार कर फेक दिया करती है..।।🫶🏻💞

पता नही माँ में इतनी हिम्मत कहां से आती है,
अपने बच्चों के लिए सारी दुनिया से लड जाती है..।।💟

🌸माँ वह ईश्वर है जो हमे नेकी की राह दिखाती है,
कैसे इस दुनियाँ में जीना और चलना सिखाती है..।।

Mother’s Day Shayari

🪷दिल में दर्द सा होता है आँखें ये भर भर जाती हैं,
माँ तेरे साथ बिताये पलों की यादें जब मुड मुड आती हैं..।।

🪷जज्बा अगर हो तो समुंदर भी रुक जाता है
दुआ अगर माँ की हो तो पर्वत भी झुक जाता है..।।✨

मैं चूम लूँ मौत को यदि मेरी ये दुआ कुबूल हो,
कि मेरी कब्र की जो मिट्टी हो वो मेरी माँ के कदमो धूल हो।।🤍

Mother's Day Shayari

🪷एक दुनिया है जो समझाने से भी नही समझती,
एक माँ है जो बिन बोले सब समझ जाती है..।।🥹

♥️ये जिंदगी है जनाब,
मां नही जो हर वक्त प्यार दे..।।

तकलीफों में उसके सिवा कोई खडा नहीं होता,
इसीलिए तो खुदा भी मां से बडा नहीं होता..।।🖇️🕊️

Heart Touching Maa Shayari

माँ जब भी मेरे लिए दुआ करती है,
रास्ते की ठोकरे मुझे सलाम करती है..।।🕊️

Heart Touching Maa Shayari

🌹हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है
मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी।।🤍

🥀किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नही मिलता,
शायद अब घर से कोई मां के पैर छूकर नहीं निकलता..।।💓

🍁माँ से जीवन अच्छा है माँ के बिन सब कच्चा है,
मै बडा कितना भी हो जाऊं पर माँ के लिए तो ही बच्चा हूँ..।।

एक तेरा ही प्यार सच्चा है मां
औरों की तो शर्ते ही बहुत हैं..।।🫀

दवा न असर करे तो नजर उतारती है,
एक मां ही है जो कभी नहीं हार मानती है..।।✨❤️

2 Line Heart Touching Maa Shayari

जब कभी गम की आंधी चलती है,
माँ की ममता मुझे अपनी बाहों में सुरक्षित करती है..।।💗🕊️

मां की मुस्कान बनती हैं चांदनी रातों की चादर,
उनके प्यार से जगमगाती है जीवन की हर बात..।।❣️

मेरी हर जरूरत का ध्यान रखेगी,
खुद भूखी रह कर भी मेरा पेट भरेगी…।।🫀

हर गली, हर शहर, हर देश विदेश देखा,
लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कही नहीं देखा..।।🫶🏻🥺

🥀मां की ममता को भूल न जाना मां से कभी भी दूर न जाना
भुला देना चाहे दुनिया को लेकिन मां को कभी मत भूलना..।।

🪷खत्म हो जाती है हर चीज अपने वक्त पर,
मगर एक माँ का ही स्नेह और प्रेम है जो कभी खत्म होता नहीं..।।❣️

Maa Ke Liye 2 Line Shayari

🪷है एक कर्ज जो हरदम सवार रहता है,
वो माँ का प्यार है सब पर उधार रहता है..।।❣️

🍁पूरी करती है परिवार की जरूरतों को हर रोज,
माँ के जीवन में कोई इतवार नहीं होता..।।

🍁जिंदगी में ऊपर वाले से इतना जरूर मांग लेना की,
माँ के बिना कोई घर ना हो और कोई माँ बेघर ना हो..।।🥹

🌹भटके हुए मुसाफिर को जैसे राह मिली,
टूटा जब-जब मैं मुझे माँ मिली..।।🤍

🌷कुछ नहीं होगा तो आँचल में छुपा लेगी
मुझे माँ कभी सर पे खुली छत नहीं रहने देगी..।।🥹🫶🏻

तेरे बिना ये दिल सुनसान है,
माँ, तेरा प्यार मेरी जान है..।।⚡🤍

Happy Mother’s Day Shayari

एक सच्ची और छोटी सी बात है,
की मां के बिना मेरी तो क्या ही औकात है..।।💟

कौन कहता है के आसमान का अन्त नही होता है,
देख लो आ से शुरू आखिर माँ पे खत्म होता है..।।🍁

Happy Mother's Day Shayari

🫂रुके तो चाँद जैसी है चले तो हवाओं जैसी है
वो ‎माँ‬ ही है। जो धूप में भी छाँव जैसी है..।।🤍

🍁तेरे साथ गुजरे लम्हे ही तो अब मेरे जीने का सहारा है,
तुझे क्या बताएं माँ तेरी यादों का हमें हर हिस्सा प्यारा है.।।

Maa Shayari In English

💫 Sakht rahon mein bhi aasaan safar lagta hai,
yeh meri maa ki duaon ka asar lagta hai….💐

💫Suraj chaand sitara kaise ho skta hai,
koi meri maa se jyada pyaara.

🌷Is jeevan mein sabse bda maa ka hi pyaar hai,
wahi mandir vahi pooja aur wahi saara sansaar hai….✨

🥀Tere aanchal mein bachpan beeta,
teri har dhadkan se meri dhadkan judi,
sab kahte hain tujhe maa..
lekin mere liye tu bhagwaan se kam nahin….⚡

🌟Kya chahiye kitna baaki hai,
sukoon paane ke liye maa se baat hi kaafi hai.

Soona soona sa mujhe ye ghar lagta hai,
maa jab nahin hoti to bahut dar lagta hai….😢

Maa ki mamta ka nahi koi hisaab,
uske bina adhuri hai har kitaab….📖

Meri khwaahish hai ki main phir se farista ho jaun,
maa se is tarah liptoon ki phir se bachcha ho jaun….🫂❤

Maa Hindi Shayari

⭐ जननी की आशीष जीवन सँवार देगी,
स्वयं रो के भी तुम्हे मुस्कान का उपहार देगी,
कभी न देना मां की आँखों में आँसू
छोटी सी चूक भी आकाश विचला देगी..।।

🌸✨मां तो मां होती है जो जानती है,
आंखे सोने से लाल हुई हैं, या रोने से…।।

माँ के पैरों मे ही तो वो जन्नत होती है,
मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है..।।💞

माँ का प्यार ही सब कुछ है,
यही प्यार एक बच्चे को इस दुनिया मे लाता है,
यही प्यार उसके पूरे अस्तित्व को आकार देता है।
जब एक माँ अपने बच्चे को खतरे में देखती है,
तो वह सचमुच कुछ भी करने में सक्षम होती है..।।🧿❣️

🥀जब भी दिल में सच्चे प्यार की आवाज आती है,
कोई और नहीं मुझे सिर्फ मेरी मां याद आती है..।।❣️

माँ का कोई दिन नहीं होता हैं
माँ से तो मेरा हर दिन हैं..।।✨🫶🏻

Miss You Maa Shayari

तेरी याद में सब कुछ भूल गया
कि ये दुनिया कितनी प्यारी थी,
सारा ही जहाँ ये था अपना,
जब पास हमारे माँ हमारी थी। 😞😓

पूछता है जब कोई मुझसे कि दुनिया में अब मोहब्बत कहाँ बची है,
मुस्कुरा देता हूँ मैं और याद आ जाती है मेरी माँ..।।🥹

तेरे बिना हर खुशी अधूरी सी लगती है,
माँ तेरे बिना तो ये दिल हर पल तडपता है..।।😔

जिस्म रोता है पर रूह नही होती,
दर्द उनसे पूछो जिनकी माँ नही होती!😭😭

तुम जब भी याद आती हो,
माँ बेहद, बेहिसाब आती हो…।। 😓😭

हर चीज आसानी से मिल जाती है
पर मां खो दोगे तो फिर नहीं मिलती।।🥺

माँ की यादों में जीना ही जीना है,
जिसे हमेशा दिल में बसाकर रखना है..।।😢

माँ को खोने का दर्द बहुत ही दर्दनाक होता है,
क्योंकि माँ के सिवाय कोई भी अपना नहीं होता है..।।😢😓

Miss You Maa Shayari In Hindi

माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल मे सुलाओ,
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालो में मेरे,
एक बार फिर से बचपन कि लोरियां सुनाओ..।।🥺😓

वक्त बीत गया है और बीत गयी हैं सारी बातें,
तेरे जाने के बाद कुछ बचा है तो,
खामोश दीवारें और उदास रातें।😫

जो माँ को खोता है वो खुदा को खोता है,
माँ की ममता हर दिल को जोडता है..।।🫩

दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए,
जब माँ दूर मुझसे हो जाए..।।🙏🏻😫

बहुत दर्द देती हैं तेरी यादें माँ,
सो जाऊं तो जगा देती है,
जाग जाऊं तो रुला देती है..।।😭

जब भी जिंदगी में खुशियों का जिक्र आता है,
मेरी आँखें भर आती है और माँ की यादें बस जाती हैं..।।😓

माँ जब से मेरी तेरे संग ये दूरी हो गयी,
जिन्दगी जीना जैसे एक मजबूरी हो गयी..
आज पूरी तो हो गयी हर ख्वाहिश मेरी।
मगर तेरे बिना जिन्दगी अधूरी हो गयी..।।😭

कौन सी है वो चीज जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती..।।🥹

माँ के लिए कुछ लाइन

🪷माँ है तो मुमकिन हैं शहंशाह होना ,
माँ के आँचल से बडा दुनियां में कोई साम्राज्य नहीं..।।

माँ के लिए कुछ लाइन

मां सबकी जगह ले सकती है,
पर मां की जगह कोई नही ले सकता..।।🫀

जिसके पास माँ का प्यार होता है,
उसके लिए हर मौसम बहार होता है..।।❤️

बिन बताए वो हर बात जान लेती है,
मां तो मां है मुस्कुराहटों में गम पहचान लेती है..।।💞🕊️

🌹न तेरे हिस्से आयी न मेरे हिस्से आयी
माँ जिसके जीवन में आयी उसने जन्नत पायी..।।

🪷घुटनों पर रेंगते रेंगते जब पैर पर खडा हुआ,
माँ की ममता की छाँव में कब बडा हुआ..।।❤️

माँ के लिए प्यार भरी शायरी

💕माँ तेरे दूध का हक मुझ से अदा क्या होगा,
तू नाराज है तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा..।।🤍

माँ के लिए प्यार भरी शायरी

लोग कहते हैं की आज मां का दिन है,
वो कौनसा दिन है जो मां के बिन है..।।💓🥹

🪷कोई सरहद नही होती कोई गलियारा नहीं होता,
अगर मां बीच होती है तो बंटवारा नहीं होता..।।

🌷युग पुराण था तब भी मां महान थी,
युग नया है तब भी मां महान है,
जन्नत तो कोई देखा नही लेकिन..
जिसके पास मां है उसके पास जहांन है..।।❤️

यूं ही नही गूंजती किलकारियां घर-आँगन के कोने में,
जान हथेली पर रखनी पडती है माँ को माँ होने में..।।❣️

मेरी गलतियों पर डालती है परदे मुझे,
माफ एक बार नही हर बार करती है,
सिर्फ मेरी माँ ही है जो बिना किसी,
चाहत के मुझसे प्यार बेशुमार करती है..।।🫶🏻💓

माँ शायरी 2 लाइन

🌸 निकल पडा है वो अनजान चारों धाम के लिए,
उस बेखबर को खबर दो कि,
बूढ़े माँ बाप के चरणों में ही चार धाम है..।।

माँ शायरी 2 लाइन

मां की परछाई जिसके साथ होती है,
भगवान की कृपा भी उसी पर होती है..।।❣️

🍁चाहे थोडी चीज हो लेकिन,
सबको देती बराबर बाँट,
प्यार भरा रहता दिल में,
माँ बस ऊपर से देती डांट..।।🫶🏻🥺

🌷तुम क्या उसकी बराबरी करोगे,
वो तुफानो में भी रोटिया सेक देती है।
और वो माँ है जनाब डरती नहीं है,
मुस्किलो को तो चूल्हे में झोक देती है..।।✨❣️

मुझे पूरी कायनात का प्यार चाहिए,
माँ मुझे तेरे आंचल की छांव चाहिए..।।🫶🏻❤️

🪷घड़ा सर पर रख बडी दूर से पानी लाती है,
माँ की होली तो रोज होती है क्योंकि वो रोज भीग जाती है..।।

माँ के लिए दुआ शायरी

माँ का हर लफ्ज होता है दुआ,
उसके बिना सब लगता है धुआं-धुंआ..।।💨

माँग लूं ये मन्नत कि फिर यहीं जहां मिले,
फिर वही भगवान फिर वही मां मिले..।।🫶🏻❣️

माँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नही देता,
लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया..।।

माँ तेरे सिवा कोई देवी की मूरत ना देखी,
माँ तुझ जैसी दुनिया में कोई सूरत ना देखी..।।🌷

🏵️एक वक्त माँ की गोद में एक मौत की आगोश मे,
मुझको मिले है दो वक्त सुहाने जन्नत की खोज में।
और इस दुनियाँ ने मुझको बाकि दुख ही दिया है।
बस कुछ पल और बिता लूँ अपनी माँ की गोद में..।।🥺❣️

🥀हर रिश्ते के मिलावट देखी,
कच्चे रंगो की सजावट देखी,
लेकिन मां के चेहरे पे ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखी..।।🤍

माँ के लिए स्टेटस 2 line

💟घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गई,
ढाल बन कर मेरे सामने माँ की दुआएँ आ गईं..।।❣️

चॉकलेट सी स्वीट है मेरी मां,
फूलों सी सुंदर है मेरी मां,
दुनिया में सबसे बेस्ट है मेरी माँ..।✨💕

🍁मेरी तकदीर में कभी कोई गम नही होता,
अगर तकदीर लिखने का हक मेरी माँ को होता..।।🤍

🪷माँ जीवन का हार होती है,
नन्हे से जीवन का श्रींगार होती है..।।

🍁मां सबकी जगह ले सकती है पर,
मां की जगह कोई नही ले सकता….।।

माँ के बारे में क्या कहूँ दोस्तों,
मैं खुद उसकी ममता की मिसाल हूँ..।।💕🕊️

⭐हर शहर में हर बस्ती आबाद नहीं मिलती,
दीवार तो मिल जाती है मगर बुनियाद नही मिलती।
मां तो हर औलाद को मिल जाती है बहुत अच्छी,
मगर हर मां को एक अच्छी औलाद नहीं मिलती..।।✨♥️

घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आए,
लेकिन जब घर में मां आई तब खुशियां आई..।।🫶🏻💞

माँ शायरी इन हिंदी

मैं तो खाली तन हूँ वो हैं मेरी आत्मा,
एक है माँ और दूसरा परमात्मा..।।🫶🏻❣️

माँ शायरी इन हिंदी

कितना भी लिखें उसके लिए बहुत कम है,
सच तो ये है कि माँ है तो हम हैं..।।✍🏻

🪷जो सब पर कृपा करे उसे ईश्वर कहते है,
जो ईश्वर को भी जन्म दें उसे मां कहते है..।।

🍁रोटी वो आधी खाती है बच्चे को पूरी देती है,
मेरी हो या तुम्हारी दोस्तों माँ सबकी माँ होती है..।।❣️

माँ के लिए प्रभु से मन्नत है,
मेरी माँ की गोदी मेरे लिए जन्नत है,
सीधा साधा भोला मै ही सबसे अच्छा हूँ,
कितने भी बडा हो जाऊ माँ के लिए तो बच्चा हूँ..।।🕊️

🍁ममता का वो दरिया माँ का दिल है,
उसकी दुआओं में छुपा हर हल है..।।❤️

सुबह सवेरे उठ जाती है देर रात को सोती है,
कभी न छुट्टी कर पाती है माँ ऐसी ही होती है..।।🥹♥️

माँ के लिए हम लिखते है, शान से,
माँ के जैसा कोई नहीं इस जहान में।

🌷टूटे जब सभी सपने साहस बनकर तूं संग होती माँ,
जीवन के हर अंधेरे मे एक मशाल सी बन माँ रोशन होती..।।

निष्कर्ष

माँ के लिए कितना भी लिख दूँ हमेशा कम ही पड़ेगा। क्योंकि भगवान खुद तो इस दुनिया में हर किसी के साथ आ नहीं सकते लेकिन उन्होंने हर किसी को भगवान स्वरूपी एक मां जरूर दी है। जो अपने बच्चों के साथ हमेशा खड़ी रहती है। और भगवान को लिखना किसी इंसान के बस की बात नहीं। दोस्तों कभी भी जीवन में अपनी मां को दुखी न करना, अपनी मां को नाराज न करना। क्योंकि माँ कभी इस दुनिया की तरह दिखावा नहीं करती कि वो तुमसे कितना प्यार करती है। माँ खुद हमेशा भूखी रह लेती है लेकिन अपने बच्चे को किसी भी चीज़ की कमी नहीं आने देती। साहब माँ का प्रेम अनमोल होता है जिसका कोई मोल नहीं होता।

ये कभी उससे पूछ कर देखिए जिसके पास मां नहीं होती। ये उससे पूछिए जिसे कभी मां का लाड़, प्यार नहीं मिला। वो बच्चा हमेशा अपने आप को अकेला पाता है। क्योंकि इस झूठे संसार में सच्चा प्रेम करने वाली केवल एक माँ ही होती है। मां के लाड- प्यार, त्याग, बलिदान के लिए कोई शब्द नहीं है। हमें आशा ही नहीं पूरा विश्वास है आज का ये मां पर शायरियों का लेख आपको जरूर पसंद आया होगा। दोस्तों इन शायरियों को आप अपने सोशल मिडिया हैंडल – फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर भी भेज सकते हैं। वैसे तो हम अपनी माँ के लिए प्यार जता नहीं पाते लेकिन इन शायरियों को अपने स्टेटस पर लगा कर इतना तो बता सकते हैं कि हम भी अपनी मां को अपनी जान से ज्यादा प्यार करतें हैं। Maa Shayari || धन्यवाद 🙏🏻

Best Couple Love Shayari In Hindi🌹| प्यार भरी शायरी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 7 =