नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ : महाकुंभ जाने वाले 18 यात्रियों की मौत
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़: शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई। जिसमें 11 महिलाओं चार बच्चों समेत 18 की मौत हो गई। साथ ही एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये भगदड़ प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे यात्रियों की अचानक भीड़ बढ़ने की वजह से हुई।
हादसा इतना भयावह था कि रेल मंत्रालय समेत कई नेताओं ने इस हादसे की तुरन्त उच्च स्तरीय जांच करने के आदेश जारी कर दीए। रेल मंत्रालय ने कहा कि ‘घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी उच्चस्तरीय जांच की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया:
मोदी ने कहा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से में बहुत व्यतीत हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस भगदड़ में अपने परिजनों को खो दिया है। मैं प्राथना करता हूं कि घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हो। और सभी अधिकारी इस भगदड़ से प्रभावित लोगों की सहायता करें।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ख़बर देते हुए घोषणा कि की भीड कम हो गई है, और स्थिति नियंत्रण में है। रेल मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से लेकर एनडीआरफ, एम्बुलेंस की मदद से सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया है। दिल्ली पुलिस के (डीसीपी) ने मीडिया को बताते हुए कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ ट्रेन के 15 – 20 मिनट के अंतराल में देरी से आने वाली ट्रेनों के कारण हुई। उन्होंने कहा भीड़ के कारण कई लोग बेहोश हो गए। जिसके कारण रेलवे स्टेशन पर हाहाकार मच गया और भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हुई।