Bewafa Shayari In Hindi 2025 || बेवफा शायरी इन हिंदी
नमस्ते दोस्तों! आज के इस लेख में आप पढ़ेंगे Bewafa Shayari In Hindi (बेवफा शायरी हिंदी में) आज के जमाने में धोखा खाना तो मानो एक आम बात बन चुकी है। क्योंकि जहां लोग विश्वास करते हैं वहां अक्सर लोग धोखा ही खाते हैं। और वहीं जो लोग विश्वास नहीं करते वह लोग अक्सर बहुत कम धोखा खाते हैं, लेकिन विश्वास करने वाले लोग अपनी जिन्दगी में धोखा खा ही जाते हैं।
जो लोग मोहब्बत करते हैं अक्सर उन्हें अपनी मोहब्बत नसीब नहीं होती, क्योंकि प्यार है ही ऐसा जो हमेशा गलत इंसान से होता है। और उसका दुख हमें जिंदगी भर रहता है। इस दुख को हम शायद कम तो कर नहीं सकते, और ना ही हम किसी को बता सकते हैं। लेकिन इस लेख में लिखी गई कुछ शायरियों के जरिए हम उस दुख को हल्का महसूस करवा सकते हैं। आई ये आज के इस लेख में लिखी गई बेवफाई शायरियों की शुरुआत करते हैं। Bewafa Shayari In Hindi
Bewafa Shayari | बेवफा शायरी
थक चुके हैं इस बेजान सी ज़िन्दगी से हम
ना ही तेरी याद जाती है और ना ही मौत आती है..।। 😓
༎ຶ जिंदा है मगर जीने का एहसास नही,
इस वक्त ने इस कदर दर्द दिया कि,
तेरे साथ जिये लम्हे भी याद नही..।। 🥺
दर्द जख्म सुकून नहीं है, मेरी तरह इश्क का जूनून नहीं है,
मोहब्बत बहती है रगों में मेरी शायद मेरी रगों में ख़ून नहीं है। ❤️🩹
उसे बहुत चाहा फिर भी वो अपना ना बना।
ना जाने वो कौन सी मोहब्बत थी, जो हम उसे दे ना सके…😢

♥️दिल से तुम्हें चाहा था और तुमने हमें सिर्फ़ एक किस्सा बना दिया मोहतरमा..।। 💕💫
हम कही तुम्हे लिखना भूल ना जाये,
तुम यूं ही दिल को दुखाती रहा करो..।। ❣️
जनाब अकेला रहना ही बेहतर है,
क्योकि धोखेबाज बहुत है इस दुनिया में…।।💔
तेरी झूठी मोहब्बत की कसमें खाते रहे तेरे झूठे वादों को सच समझते रहे।
अब तेरा साथ पाकर भी क्यों लगे कि तन्हा हूं, तेरी बेवफ़ाई में हम खुद को खोते रहे..।।
Sad Bewafa Shayari
𓍯𓂃𓏧♡ खामोशी से मतलब नहीं मतलब तो बातों का है,
दिन तो गुजर ही जाता है मसला तो रातों का है…।। ❤️🩹

तेरे हुस्न पे तारीफों भरी किताब लिख देता,
काश तेरी वफा तेरे हुस्न के बराबर होती।💔
तुम नहीं मिले तो क्या हुआ, मैं जिंदगी भर तुम्हें ही चाहता रहूंगा,
यह जरूरी तो नहीं है की तुम, मुझे ना चाहो तो मैं भी तुम्हें छोड़ दूं..।। 🤍🖤
बिछड़ जाएँगे हम दोनों ज़मीं पर,
ये उसने आसमाँ पर लिख दिया है..।।
मेरी प्यार की कहांनी तो उसने खत्म कर दी,
मुझे मेरी बर्बादी का कोई गम नहीं है,
हशर यही तो होता है दीवानो का..।। ♥️🫠
𓍯𓂃𓏧♡ तुझे भी खुद से नफरत होने लगेगी,
अंधेरों की तुझे भी आदत होने लगेगी,
तब तुझे पता लगेगा आखिर इश्क़ है क्या! इश्क़ है क्या..!! ❤️
किसी की याद में इतना उदास ना हुआ कर,
लोग नसीब से मिलते हैं उदासियों से नहीं…।। 🖤
तुम्हारे बिना जीना सीख लिया,
पर दिल को अब भी तसल्ली नहीं होती..।। 🫠
Dhoka Bewafa Shayari
दिल टूटता है पर आवाज नहीं होती,
चोट लगती है मगर दिखाई नहीं देती..।। 💔
तेरी दोस्ती ने जो धोखा दिया,
उससे ज़्यादा तेरे जाने माने दुश्मन अच्छे थे..।।
मेरे सजदे की दुआएं तुम क्या जानो हमदम,
सर झुका तो तेरी खुशी मांगी हाथ उठे तो तेरी जिंदगी..।। ❤️

मुस्कुराहट का हकदार था मगर झोली में गम निकला,
जिंदगी भी बरबाद हुई और नसीब भी बेशरम निकला..।। 🩶
दिल से चाहने वालों को भूलाना अगर आसान होता,
तो ए दिल तेरा हम पर बहुत बड़ा एहसान होता।। 🙃🖤
बहुत अजीब हैं ये मोहब्बत करने वाले,
बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा करो तो रुलाते हैं..।।❤️
दिल भी तोड़ा तो सलीके से न तोड़ा तुम ने,
बेवफ़ाई के भी आदाब हुआ करते हैं..।। ♥️
🥀 मै मुसाफिर हूं कोई ठिकाना न रहा,
बसर करता हूं दूर किसी वीराने में,
मैं महफिल की ख्वाहिश में था कभी,
अब चाहत ही न रही इस दीवाने में..।। ✨♥️
पता नहीं यार कैसे दिन चल रहे हैं,
लोगों के सामने हंसना और अकेले में रोना पड़ता है..।। 😓
Dost Bewafa Shayari
🌹सुनी थी सिर्फ हमने ग़ज़लों में जुदाई की बातें,
आज खुद पर बीती तो हक़ीक़त का अंदाजा हुआ..।। ♥️🫠
भरोसा हमें जिस जिस पर हुआ उसी ने हमें धोखा दिया,
पता नहीं किस बात का मिला हमें ये सिला..।। 😓
༎ຶ‿༎ຶ प्यार एक तरह की भावनात्मक सच्चाई है,
जिसे हर कोई स्वीकार नहीं कर सकता..।।🙂↔
बेवफाई का ताज तुम्हे मुबारक हो बड़े
इत्मीनान से खेले हो मेरे इस मासूम दिल से..।। 💔
ज़िन्दगी में कुछ ज़ख्म ऐसे होते है जो कभी नहीं भरते
बस इंसान उन्हें छुपाने का हुनर सीख जाता है…।।🙁
🥀 क्या बात है..?
बड़े चुप चाप से बैठे हो।
कोई बात दिल पे लगी है या कही,
दिल लगा बैठे हो.।। 💗

༎ຶ‿༎ຶ दिल का हर जख्म अब तुम्हारी यादों में बस गया है,
जिसे मैं कभी मिटा नहीं सकता..।। 💕🫶🏻
2 Line Bewafa Shayari
बात को भूल जाना था और हाथ को थामे रखना था।
तुमने बात को पकड़े रखा और हाथ छोड़ दिया..।। 😒
औकात से ज्यादा मोहब्बत कर ली,
इसलिए बर्दाश्त से ज्यादा दर्द मिला..।।
बहुत दर्द देती है आज भी वो यादें,
जिन यादों में तुम नजर आते हो जानम..।।❣️

मुझे नहीं चाहिए किसी की हमदर्दी,
बस तुम समझो, तुम साथ चलो,
तुम प्यार करो, तुम फ़िक्र करो बहुत है मेरे लिए..।। ❤️
🩶किस्मत ने जैसे चाहा वैसे ढल गए हम,
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम,
किसी ने विश्वास तोड़ा तो किसी ने दिल,
और लोग कहते हैं की बदल गए हैं…!! 🙃
🩹जहर की भी जरुरत नहीं पड़ी हमें,
मारने के लिए तुम्हारे ऐसे बर्ताव ने ही हमें मार डाला..।।🫠
🌹अगर एक गले लगाना बता सकता कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं,
तो मैं तुम्हें हमेशा के लिए अपनी बाहों में रखता..।। 💕⃝🕊️
लोग कहते हैं कि पत्थर दिल रोया नहीं करते,
तो फिर पहाड़ों से ही झरने क्यों बहा करते हैं…??🥺🖤
भरोसा जितना कीमती होता है धोका उतना ही महंगा हो जाता है।
ईमानदारी का दाम कोण जाने, यहां हर बेइमान राजा हो जाता है..।। 💯🫠
Dard Bhari Bewafa Shayari
दिल में बसी है ख़ामोशियों की गहराई,
तूने तो बेवफाई से रिश्ते तोड़ दिए..!! 🎭
गैरों से मिला हुआ प्यार और,
अपनों से मिली हुई नफरत
इंसान कभी नहीं भूल सकता..‼ 😟
कुछ दिनो के रिश्ते कभी जिंदगी
भर के गम दे जाते है
तभी तो अपने भी बेगाने लगते है….।। 🎭
🖤फर्क नहीं पड़ता कहीं भी जाना अगर मर जाऊं मैं तो,
मेरी अर्थी को हाथ मत लगाना मैडम, पहली फुर्सत में निकल जाना….।।🎭
कमाल की मोहब्बत थी उसको,
अचानक ही शुरु हुई और बिना बताये खत्म हो गई…।।😮💨

बेवफाई करने वालों को शर्म कहां होती है,
मजे से चेहरा उठाकर वह महफिलों में चले आते हैं..।।
तेरी यादों की तलाश में उड़ते हैं हम,
तूने तो अपनी बेवफाई का अद्भुत तजुर्बा दिखाया है..।।🖤
अजीब हैं मेरा अकेलापन,
न तो खुश हूँ न ही उदास हूँ,
बस खाली हूँ और खामोश हूँ…।।🫠

जितनी दफा इन गलियों को मुड़कर देखोगे
वही रह जाओगे मुझे दर्द देकर
तुम भी खुश नही रह पाओगे…।।😪🖤
Bewafa Shayari In Hindi | बेवफा शायरी इन हिंदी
यूं तो तमाम मसले हल किए मैंने,
पर अपने हृदय को न्याय दिलाने में असमर्थ रहा..।।💔
कुछ लोग अपने चंद लम्हे सावरने के लिए,
सामने वाले की पूरी जिंदगी वीरान कर देते हैं…।। 🤍🖤
तुमने कहा था आंख भर के देख लिया करो मुझे,
मगर अब आंख भर आती है तुम नजर नहीं आते..।। 😮💨
🖤कुछ नहीं बचा मेरे इन खाली हाथों में,
एक हाथ से किस्मत रूठ गई दूसरे से मोहब्बत छूट गई..।। 😓
एक तुम ही तो थे जो दिल में समा गए,
वरना कोशिश तो यहां हजारो ने
की थी हमे चाहने की..।। 💞
किसी को अगर दिल से,
अपना माना हो और वह हमें,
अपना ना समझे तो आखें ही नहीं,
दिल भी रो देता है…।।😢🎭
वफा के नाम पर बेवफाई दे जाते हैं,
कुछ लोग प्यार में सिर्फ बदनामी दे जाते हैं।।
𓍯𓂃𓏧♡ ना शाखो ने जगह दी ना हवा ने बक्शा,
वो पत्ता आवारा ना बनता तो क्या ही करता…??🫠

यूं ही नहीं मेरी कलम बस किसी के लिए चलती है,
मौका कुछ खास हो कविता तभी दिल से निकलती है..।।🥺
Bewafa Shayari In English
🥀 आंखो का पानी और दिल की कहानी,
हर कोई नही समझ सकता..।। ✨️𓍯𓂃𓏧♡
लोग कहते हैं कि बिना महनत कुछ पा नहीं सकते,
न जाने ये गम पाने के लिए कौन सी मेहनत कर ली हमने..।।🫠
कभी-कभी हमारे शब्दों की कमी,
हमे सही होते हुए भीbगलत साबित कर देती है..।।♥️
दुआ करना दम भी उसी दिन निकले,
जिस दिन तेरे दिल से हम निकले..।। 💔

हर रात गुजर रही है दर्द यादें रूठने और मनाने में,
कहीं मेरी साँसें थम ना जाए हमारे प्यार को बचाने में..।।😓
दोस्तों जब इश्क और मोहब्बत को बनाया गया तो उसके साथ बेवफाई भी बनाई। आजकल प्यार करने वाले अक्सर बेवफा हो जाते हैं। बेवफाई हमें बहुत रुलाती है सच्चे प्यार की कमी हमें हमेशा महसूस होती है, इस दुनिया में दिखावे का प्यार है केवल लोग कुछ दिन तो आपसे प्यार करेंगे लेकिन जिस दिन आपसे स्वार्थ खत्म हो जाएगा उसे दिन वह आपको छोड़कर चले जाएंगे। यही आज की सच्चाई है। लेकिन आप उनके लिए हमेशा हमेशा रोते रहेंगे। इस लेख में लिखी गई शायरियों का एक ही मतलब है, आपके दुख को हल्का करना उसे काम करना। इस लेख में हमारे द्वारा पसंद की गई बेवफ़ाई शायरी – आज के इस लेख को यहीं समाप्त करते हैं। आशा है आपको आज की लिखी गई बेवफाई शायरियां जरूर पसंद आई होगी। Bewafa Shayari In Hindi 2025 || धन्यवाद
New 210+ Emotional Sad Shayari | इमोशनल शायरी हिंदी में 2025