emotional sad shayari

New 210+ Emotional Sad Shayari | इमोशनल शायरी हिंदी में

नमस्ते दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप पढ़ेंगे Emotional Sad Shayari ये शायरी आपके लिए खास लिखी गई है जो आपके दिल को छू जाएंगी। साथ ही ये शायरियां आपको बेहद पसंद आएंगी। आज के जीवन में हर किसी की जिंदगी में दुख-दर्द है जिसे हम शायद कभी बयां भी नहीं कर पाते। आज कल हर कोई दुख दर्द लिए फिरता है। इस दुख भरे जमाने में खुश कोई नहीं है और न तो आपके दुख को सुनने के लिए किसी के पास समय है।

आज कल सब अपने मतलब के लिए अपने टाइम पास के लिए ही एक दूसरे से बात करते है। न तो किसी को किसी की परवाह होती और न ही मतलब। वहीं जब इंसान अकेला पड़ जाता है और उसका दुख सुनने वाला भी कोई नहीं होता है तो दिमाग में केवल एक ही चीज आती है वो है शायरी। हम अपना दुख सीधे तौर पर तो किसी को नहीं बता पाते लेकिन शायरी के जरिए हम अपने दुख को जता सकते हैं। लोगों को बता पाते है कि हम कितने दुखी हैं और वो शायद इस चीज़ को समझ नहीं रहे है। तो आइए पढ़ते है आज की इस आर्टिकल की New 210+ Emotional Sad Shayari :

अर्ज़ किया है-
ये आंसू मेरे नहीं ,
ये तो तेरी निशानी है
ज़िन्दगी और कुछ नहीं,
तेरी-मेरी कहानी है..🫶🏻💞💫

न जाने उस पर इतना यकीन क्यूँ है
उसका ख्याल भी इतना हसीं क्यूँ है
सुना है प्यार का दर्द मीठा होता है
तो आँख से निकला आँसू नमकीन क्यूँ है

बहुत से अपने थे मेरे इस दुनिया में लेकिन,
जब से तुझ से इश्क हुआ मैं लावारिस बन गया..!!💔😓

Emotional Sad Shayari

मेरी आँखों से बहने वाला ये आवारा सा आसूँ,
पूछ रहा है पलकों से तेरी बेवफाई की वजह…❤️‍🩹😔

कोई किसी का नहीं होता,
जब दिल भर जाता है तो,
लोग याद करना भी भूल जाते है।💔

सफ़र जिंदगी का जरा छोटा था उसके साथ,
पर वो शख्स एक याद सा हो गया पूरी जिंदगी के लिए।।💓

ले रहा था मोहब्बत की चादर इश्क के बाजार से,
भीड़ से आवाज आई कफन भी लेते जाना अक्सर यार बेवफा होते है.❤️‍🩹!!

इंसान हमेशा ज़िन्दगी में दो चीज़ो से हारता है, पहला वक़्त और दूसरा प्यार।
वक़्त कभी किसी का नहीं होता, और प्यार हर किसी को नहीं मिलता।। 💔

🥀 ना हवस उसके जिस्म की,
ना शौक उसकी लज़्ज़त का,
बिन मतलबी सा बंदा हूं,
उसकी सादगी पर मरता हूं…💫💞

जिंदगी इतनी बुरी भी ना थी बस कुछ दिमाग वाले…
लोगों को दिल में जगह दे कर हमने गलती कर दी..‼💔

तुम्हें भूलने की कोशिश तो की, मगर हर कोशिश में तुम और याद आए। 🫀

खरीद पाऊं खुशियां इस उदास चेहरे के लिए,
मेरे किरदार का मोल इतना करदे खुदा…!!🫀🩹

लगा था कि जिंदगी में एक सच्चा दोस्त
मिल गया है हमें,
पर उम्मीद न की थी कि वही हमें
धोखा दे जाएगा..!! ❤️‍🩹

Emotional Broken Heart Shayari

तेरी यादों में बसी एक तन्हाई सी है,
तेरी बातों में छुपी एक सच्चाई सी है।
दिल चाहता है फिर से तुझे अपना बना लूं,
पर अब तेरे प्यार में वो पहले वाली रवानी नहीं है..!! 🙂

तूने छोड़ दिया उसका ज्यादा गम नहीं,
पर तूने मेरे जिस्म और जज्बातो से खेला,
इसका दुःख कोई कम नहीं…!!😓

दिल के अंदर जो दर्द है,
उसे कैसे बयां करूँ !
कोई उतना ही नहीं जानता,
जितना तू जानता है मेरे दर्द को।😞

नादान दिल अक्सर सुनता था जिसकी बातो को,
अब वो बेवफा शख्स बहुत याद आता रातो को…💗!!

सब सो गए अपनों को अपना
दर्द सुना के,
काश मेरा भी कोई अपना होता.
तो हमे भी नींद आ जाती..‼😒

दिल के हर कोने में बस तुम्हारी यादें हैं, जो कभी खत्म नहीं होंगी।💞

बिखर चुका हु तुझसे ए जिदंगी,
या तो समेट ले या तबाह कर दे..💔💫

emotional sad shayari

हर खेल में हम बाजी मार जाते हैं,
पर धोखेबाज से हम बाजी हार जाते हैं..!! 😓💔

जाने क्यों लोग झूठा प्यार किया करते हैं,
वफा का नाम लेकर बेवफाई पर मरते हैं…🙂

Sad Shayari In Hindi 2025

तुम नहीं मिले तो क्या हुआ,
सबक तो मिल गया…🫶🏻!!

जो नजर से गुजर जाया करते हैं
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं

ए बेवफ़ा, तेरा ख्याल यादों से मिटाया नहीं जाता,
तुझे इस दिल से भुलाया नहीं जाता…💔!!

जितना गहरा भरोसा था उन पर,
उससे भी गहरा धोखा देकर चले गए वो। 😓😓

प्यार का रंग क्या है आज तक समझी नहीं थी ,
तेरी चाहत पाने के बाद हर रंग से मोहब्बत हो गई।।💓

कभी सोचा न था कि इस तरह से बिखर जाऊंगा,
उस मोड़ पर जब तू मुझसे जुदा हो जाएगा।
अब तो तेरी यादें ही मेरी हमसफर बन गई हैं,
तेरे बिना मेरी जिंदगी अधूरी हो जाएगी..!!😢

उसने जी भर के मुझको चाहा था,
फ़िर हुआ यूँ के उसका जी भर गया…❤️‍🩹

आज फिर आईना मुझसे झूठ बोल गया
जख्म दिल में गहरा था लेकिन चेहरा हंसता दिखा गया..‼

कत्ल तो लाजिम है इस बेवफा शहर में,
जिसे देखो दिल में नफरत लिये फिरता है..!! 🙂😓

रिश्ते अगर दिल में हो तो टूटने से भी नहीं टूटते,
और दिमाग में हो तो जुड़ने से भी नहीं जुड़ते..!! 💔

Alone Sad Shayari In Hindi

तुम कुछ गलत थे पर कुछ सही भी,
इसीलिए तुम हो भी और नहीं भी…💔

तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफ़ा मैंने तुझको भुलाया नही अभी।❤️‍🩹

मेरी बेपनाह मोहब्बत तुम्हें उस वक्त याद आयेगी…
जब हंसाने वाले कम और रुलाने वाले ज्यादा होंगे..🫶🏻🥹

emotional sad shayari in hindi 2025

वफा करने से मुकर गया है दिल
अब प्यार करने से डर गया है दिल
अब किसी सहारे की बात मत करना
झूठे दिलासों से अब भर गया है दिल..!! ❤️‍🩹🫶🏻

अभी पास है तो ठोकर मारकर Bewafa बना देते हो,
जब दूर हो जाएंगे, तो प्यार जताओगे…🖤!!

हम इश्क़ में वफ़ा करते करते बेहाल हो गए,
और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए

अकेले छोड़ चले हो तुम जरा सोच लिया करो,
दिल है पीछे बैठा ज़रा मुड के देख लिया करो..!! 🙂

तुझे प्यार भी तेरी औकात से ज्यादा किया था,
अब बात नफरत की है तो नफरत ही सही। 🖤

तूने भी वही किया जो सब करते हैं पास आया अपना
बनाया और फिर बिना कसूर मुझे छोड़ कर चला गया। 💫

जिसने हक दिया मुझे मुस्कुराने का,
उसे शौक है अब मुझे रुलाने का,
जो लहरों से छीन कर लाया था किनारे पर
इंतजार है उसे अब मेरे डूब जाने का..!! 💔

Best Sad Shayari In Hindi 2025

तुम तो चले गए मुस्कुरा कर उस मोड़ से मगर
मैं आज भी छत के किनारे पर तेरा इंतजार कर रहा हूँ.।। ❣️

हैरत में पड़ गया हूँ मरकर मैं दोस्तों।
ठोकरे मारने वाले आज कांधा दे रहे है..!!🥺

हमें तो कब से पता था की तू बेवफ़ा है।
तुझे चाहा इसलिए कि शायद तेरी,
फितरत बदल जाए! 💫

तेरी बेवफाई का गम तो नहीं,
मगर तू बेवफा है दुःख ये भी कम नहीं…!

अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे, हुई थी
मोहब्बत मगर जिससे हुई हम उसके काबिल न थे। 💞

हर किसी के लिए दिल नहीं तोड़ा जाता,
और जो तोड़ते हैं, वो सच्चे नहीं होते।😔

जिदंगी तभी क्यों खेलती है,
जब लगने लगता है, के अब सही होगा.!!😔

खुद को अलग कर लो,
ज़िंदगी आसान हो जाएगी…❣️

🖤 तमाशा देख रहे थे जो डूबने का मेरे,
अब मेरी तलाश में निकले हैं कश्तियां लेकर.!!!

कभी-कभी खुद को भी समझाना पड़ता है कि जो चला गया, वो लौटकर नहीं आएगा। 😞😔

Unique Sad Shayari In Hindi 2025

मैं तुम्हारी चाल से वाकिफ हु जनाब,
मैने जिंदगी का एक हिस्सा हरामियों के साथ गुजारा है..।।

दिलों जान से चाहा था उसे,
लेकिन उसने मेरी मजबूरी को
धोखेबाजी का नाम दे दिया।💔

कौन कहता है लड़के बेदर्द होते हैं,
बस वो रोते नहीं क्योंकि वह मर्द होते हैं…!😔❤️‍🔥

मोहब्बत भी कितनी अजीब चीज है ना,
हम जैसे लोग भी तुम जैसो को तरस जाते हैं 𓆩🥺🫶🏻

तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी…🎭!!

जिंदगी भर दर्द से जीते रहे
दरिया पास था आंसुओं को पीते रहे
कई बार सोचा कह दू हाल ए दिल उससे
पर न जाने क्यूँ हम होंठो को सीते रहे…!!!

कुछ सपने तुमने तोड़ दिए,
बाकी हमने देखने छोड़ दिए.!! 🎭

नफरतों के लिए यहाँ वजह ढूंढी जाती है,
बिना किसी वजह सिर्फ मोहब्बत होती है 💫❣️

2 Line Sad Shayari 2025

कहा था दिल की हर बात मानूंगी,
पर बेगम ने हमेशा चालाकी दिखाऊंगी।
अब वफ़ा की उम्मीद छोड़ दी है मैंने,
क्योंकि बीवी ने रोज़ नया बहाना बनाया है मैंने!

वह छोड़ कर गए हमें ना जाने उनकी क्या मजबूरी थी खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं ये कहानी तो मैंने ही लिखी अधूरी थी।। 💔

इस मोहब्बत की किताब के, बस 2 ही सबक याद हुए
कुछ तुम जैसे आबाद हुए, कुछ हम जैसे बर्बाद हुए। 🎭

उसने कहा अब तो किसी और के हो जाओ उम्र हो चली है…
हमने मुस्कुराते हुऐ कहा…
अफसोस आपने छोड़ा ही कहाँ है हमें किसी और के लिये।। 💔

यार तेरी दोस्ती को सलाम है
अलविदा कहकर भी हंसा दिया
यह बस तेरी यारी का कमाल है।❣️

प्यार किया बदनाम हो गए चर्चे हमारे सरेआम हो गए
जालिम ने दिल उस वक्त तोड़ा जब हम उसके गुलाम हो गए। 🫶🏻❤️‍🩹

नींद में भी गिरते है मेरी आंखो से आसू,
तुम ख्वाब में भी मेरा दिल तोड़ देते हो..!!!

आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ !
कई घण्टे होते है एक दिन में..⏳

दिल से खेलना हमें आता नहीं,
इसलिए किसी को धोखा देना हमारा काम नहीं..!! ❣️

नफरत करने वालो से भी प्यार करो तो कोई बात बने
अपने जिंदगी को कुछ यूं बनाओ तो कोई बात बने। ❣️

Love Sad Shayari In Hindi

दिल के टूटने से नही होती है आवाज़
आंसू के बहने का नही होता है अंदाज़
गम का कभी भी हो सकता है आगाज़
और दर्द के होने का तो बस होता है एहसास !!

कुछ टूटने की खबर आंसू है,
हमारे जीवन का अखबार आँसू है,
घटनाएं सभी हल्की हैं,
फिर भी भारी आँसू निकल रहे हैं…😓!!

तुम खुश रहो उनके साथ,
जो तुम्हें हमसे भी ज्यादा प्यार करते हैं…!!❣️

आज बहुत दिनों बाद देखा उसे,
दिल तो नही भरा, पर आंखे भर आई..!🥲

दिल डरता है अब शिकायतें करने से, यारो !
लोग गलती सुधारने की जगह छोड़ना बेहतर समांझते है.!!💔

हर जुदाई बेवफाई नहीं होती,
इश्क़ में हर बार सफाई नहीं होती,
जब आप खुद में सोचेंगे एक बार,
क्यों हम जुदा हैं फिर ये तन्हाई नहीं होती..!!!😔

जब भरोसा टूटा तो सारा ख्वाब बिखर गया,
जिसे हमने चाहा, वो ही हमें तन्हा कर गया।

ये मोहब्बत का गणित है दोस्तों,
यहां, दो में से एक गया तो
कुछ भी नहीं बचता दोस्त।। 💞

तेरी तो फितरत ही थी सबसे
मोहब्बत करने की हम तो
बेवजह खुद को खुशनसीब
समझने लगे..!! 🫶🏻

Sad Bewafa Shayari

जिंदगी में मैंने बहुत गलती की है
पर मुझे वहां सज़ा मिली जहां मैं वफ़ादार था।। 💔

“इश्क़ की राह में तूने ठोकर दी,
मेरी वफ़ा की कीमत ना समझी कभी।
तेरे इस धोखे का जवाब है मेरे आंसू,
जो रोज़ तेरी याद में बहते हैं धीरे-धीरे..!! 🥲🥲

ये मेरी मोहब्बत की एक प्यारी सी कहानी है,
इसमें शरीफ सा राजा है और शैतान सी रानी है। 😌

अलफ़ाज़ कहें तो क्या जज़्बात कहें तो क्या
जो तुम समझ ना पाओगे हालात कहें तो क्या ?

दिल तोड़कर वो मुस्कुरा दिए, और हम उसे अपना नसीब समझ बैठे.!!❣️

कभी मौका मिले तो, हम किस्मत से जरूर शिकायत करेंगे,
क्यों छोड़ जाते है वो लोग, जिन्हे हम टूट कर चाहते है। 💔😔

🖤उसने महबूब ही तो बदला है फिर ताज्जुब कैसा,
दुआ कबूल ना हो तो लोग खुदा तक बदल लेते है…🖤!!

“प्यार में मैंने उसे कहा:
हर वक्त याद आते हो तुम
उसने हंसकर जवाब दिया
और कोई काम भी है तुम्हें?? …‼😟

तुम्हारी तो दिवाली है,
लेकिन मेरी जिंदगी तो तुमने होली कर दी है 🎭!!

Sad Shayari 2 Line Hindi

हमसे दूर जाने का तुझे अफसोस नहीं,
हमारी तकलीफ को भी हमने मिजाज़ बनाया है।

बहुत सारी तस्वीर तो नही तुम्हारे साथ,
लेकिन हर ख्वाब में, मैंने तुम्हें ही देखा हैं..🫶🏻💞

सबको फिक्र है अपने आप को सही साबित करने की
जैसे जिन्दगी नहीं कोई इल्जाम है ।। 🙂

याद करोगे एक दिन मुझे यह सोचकर
कि क्यों नहीं कदर कि मैंने उसके प्यार की। 🫶🏻

फिर उसी बेवफ़ा पे मरते हैं,
फिर वही ज़िंदगी हमारी है…💗

दिल की बातों को कैसे तू समझे,
अब तो तू ही है वजह, हमारी हर बेवफाई की…❤️‍🩹!!

हम दोनों को हम दोनों जैसे बहुत मिलेंगे
बस हम दोनों को हम दोनों नहीं मिलेंगे…!!

अभी भी बाकी हैं कुछ उम्मीदें उनसे,
जो मेरी सारी उम्मीदें तोड़कर चले गए…!❣️

Best Sad Shayari Collection in Hindi 2025

हर ठोकर इस बात की चेतावनी देती है,
की अब संभाल जाओ।। 💔

ना मेरा दिल बुरा था ना उसमे कोई बुराई थी,
बस नसीब का खेल है क्योंकि किस्मत में जुदाई थी

तुमसे मोहब्बत की थी, और अब हर ग़म को सीने से लगाया है।। ❤️

जो लोग वफ़ा में मर मिटने के वादें करते है,
बेवफाई करके भी बड़े शान से जी लेते हैं…!!🎭

बड़े नादान हो तुम भी समझा करो बातें..
गले लगकर जो रोती है, सोचो बिछड़कर कितना रोएगी। 🥺💔

कांटो से बच कर चलते रहे उम्र भर,
जब चोट लगी तो एक फूल ने घायल कर दिया।। 😞

ये वो दौर है साहब जब दिल लगाना हो तो,
इंग्लिश सीखनी पड़ती है और दिल टूट जाए तो उर्दू..!! 😓

यह दुनिया है जनाब,
यहाँ अपने ही आपको धोखा देते है।🫶🏻💔

बेवफा शायरी हिंदी

ये इश्क़ का दस्तूर ही गजब हैं,
यहाँ लोग निखरते भी कमाल का हैं,
और बिखरते भी कमाल का हैं।। 💔

मुझे फुर्सत कहां, कि मैं मौसम सुहाना देखूं
तेरी यादों से निकलूं, तब तो जमाना देखूं..!💫🥀

इतनी सज़ा दो मेरे जनाज़े को कि उनकी आंखों से आंसू आ जाएं,
सारी उम्र तो नफरत थी उन्हें मुझसे, कम से कम जनाज़े से तो प्यार हो जाए…।💔

तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी…🫶🏻💞!!

मेरा दिल तोड़कर तुम खुश ना रह पाओगे
अपने दिल से तुम मुझे कैसे भूलाओगे..!

वो बेवफ़ा है तो क्या मत कहो बुरा उसको,
कि जो हुआ सो हुआ ख़ुश रखे ख़ुदा उसको…🫶🏻💞𓆪

जिस दिन आँखें बंद कर ली हमने कई आँखों से…
उस दिन आँसू बरसेंगे जो कहते हैं कि बहुत…
तंग करते हैं हमें वही हमारी एक शरारत को तरसेंगे…‼ 💫❣️

हर ख्वाब जो देखा था, वो अधूरा रह गया,
जिंदगी के साथ ये रिश्ता भी बेवफा रह गया।😔

जिससे हमने बेवफा पायी,
वो हमसे वफ़ा की उम्मीद करते हैं,
दिल पर जख़्म देके, निशान शरीर पर ढूंढ़ते हैं।

दुख भरी शायरी हिंदी में

मुस्कुराहट के पीछे छुपी होती हैं,
वो बातें जो किसी से कह नहीं पाते।😓

जिन्दगी मौत बन ना जाये यारो
रब से ये दुवा करना,
लौट ना आये वो पल,
रब से ये दुवा करना..!! 😓😓

सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो!! ❣️

बदलना कौन चाहता है जनाब
लोग मज़बूर कर देते हैं बदलने को।। ❤️

1 दुनिया
7 समंदर,
195 देश,
8 बिलियन लोग,
फिर भी तुम उसके लिए रो रहे हो
जिसको तुम्हारी कोई क़दर नहीं है…‼!😓

ज़िन्दगी नहीं रूकती किसी के जाने से।
वो नहीं होता है बस उसका अहसास साथ रहता है।। 😓😓

पता है तकलीफ क्या है किसी को चाहना,
फिर उसे खो देना और खामोश हो जाना। 🫶🏻❤️‍🩹

किसी ने पूछा,इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो
मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है लफ्जों को जोड़ने से पहले..!!💔

हर रिश्ते का मतलब,
सिर्फ मतलब है….!! 💔

अकेलेपन सैड शायरी

शब्द और सोच दूरियाँ बढ़ा देते है,
क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते
और कभी समझा नहीं पाते।🫶🏻💞💫

जो इंसान खामोश रहता है
वो ना जाने कितने दर्द सहता है..!

घने बादलों की तरह हमेशा,मेरे दिलों-दिमाग पे छाई रहती हो |💘

इन्तजार की घड़ियाँ अब खत्म कर ऐ खुदा
जिसके लिए बनाया है उससे मिलवा भी दे जरा..🥹‼

मेरी बर्बादी में सिर्फ तेरा ही हाथ है
दूर हो जाने के बाद भी
ओ बेवफा मेरी यादों के साथ है..!!

लव स्टोरी सिर्फ फिल्मों में अच्छी लगती है,
रियल लाइफ में तुम सच्ची मोहब्बत करके देख लो,
आधी रात को रोने न आये आँखों में फिर मुझे कहना,.‼

ज़िन्दगी सैड शायरी

आंखो का पानी और दिल को कहानी,
हर किसी को समझ नही आती…🫶🏻!

मौत आएगी जान जाएगी
मगर तेरा आना नहीं होगा
ये मोहब्बत तुम्हारा काम नहीं
तुमसे ये इश्क़ निभाना नहीं होगा..!

अपनी पीठ से निकले खंजरों को जब गिना मैंने,
ठीक उतने ही निकले जितनो को गले लगाया था मैंने। 💞

मौत से पहले भी एक मौत होती है,
जरा अपने यार से बिछड़कर तो देखो…!

जिंदगी में खुशियाँ तलाश करो,
दुखो का कोई अंत नहीं होता..!! ❤️

मेरे पास ही था उनके जख्मों का मरहम पर,
बड़े शहर में छोटी दुकानें कहा दिखाई देती है…!!😔

किसी को चाहो तो इतना चाहो कि,
वो किसी और को चाहने की सोच भी ना सके…!!❣️

याद में तेरी आँखें भरता है कोई
हर सांस के साथ तुझे याद करता है कोई,
मौत सच्चाई है एक रोज आनी है।
लेकिन तेरी जुदाई में हर रोज मरता है कोई।💞

जानते थे तोड़ दोगे तुम फिर
भी दिल तुम्हेँ देना अच्छा लगा !

मेरे ग़म का छोटा सा हिस्सा लेकर तो देखो,
मरने की ख्वाहिश न करने लगे तो कहना। 💞

नहीं चाहिए मुझे आपसे कुछ
बस आप मेरे हो और हमेशा रहना…‼😌

तेरी यादों में हमने रातें बिताईं हैं,
हर ख्वाब में तेरी तस्वीर सजाई है।

आशा करते है आज की इमोशनल सैड शायरी आपको जरूर पसंद आई होंगी। हम आपका दुख दर्द तो कम नहीं कर सकते लेकिन इन शायरियों के माध्यम से आप अपने दुख को सबके सामने बिना कुछ बताए जाहिर जरूर कर पाओगे। इस आर्टिकल में हमारे द्वारा चुनी गई इमोशनल सैड शायरी है ये – “जो नजर से गुजर जाया करते हैं वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं” – धन्यवाद 🙏🏻

120+ Best Sad Shayari In Hindi (2025) दुख भरी शायरी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 4 =